छात्रा को बचाने में पलटी मैजिक सवारी के घायलों में 5 गंभीर
छात्रा को बचाने में पलटी मैजिक सवारी के घायलों में 5 गंभीर
न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:–
आलापुर ,अंबेडकरनगर। सवारी लेकर जा रही मैजिक वाहन स्कूली छात्रा को बचाने के चक्कर में पलटा ,मैजिक में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें से पांच को सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामला आलापुर थाना क्षेत्र के इन्दईपुर बाजार के निकट का है शनिवार को अपराह्न बसखारी की तरफ से मैजिक वाहन सवारियों को लेकर जहांगीरगंज रामनगर की तरफ आ रहा था बताया जाता है कि इन्दई पुर बाजार के आगे हथिना राज पिपरी जाने वाले मोड पर अचानक साइकिल सवार छात्रा मुड गयी उसे बचाने के चक्कर में पीछे से आ रही मैजिक संतुलन खो बैठी और बगल में ही पलट गई इससे उसमें सवार राम नगर निवासी राम लखन चैरसिया पुत्र भवानी प्रसाद , जहांगीरगंज कस्बे के माधवपुर निवासिनी उषा पत्नी सूरज यादव तथा इंद्रावती पत्नी राम अवध यादव,कवंही अंजन पुर निवासी हरिशंकर त्रिपाठी पुत्र शंभू नाथ तथा उमरी भवानीपुर निवासी पुनीत दूबे गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से 5 घायलों को निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलापुर में भर्ती कराया गया जहां से सभी को प्राथमिक इलाज के उपरांत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जबकि शिवराज पट्टी गांव निवासी अनिल उपाध्याय को मामूली चोटें आई उन्हें परिजन घर ले गए हादसे के काफी देर बाद यूपी डायल 100 पुलिस टीम समेत नजदीकी थाना आलापुर की पुलिस पहुंच सकी उसके पूर्व ही स्थानीय लोगों ने घटना ग्रस्त मैजिक को उठाया