जंक्शन के प्लेटफार्म पर लगेंगे मथुरा के मंदिरों के फोटो
मथुरा न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर की रिपोंट:–
मथुरा। रेलमंत्री पीयूष गोयल करीब सत्रह मिनट तक मथुरा में रहे। इस बीच उन्होंने मथुरा के प्लेटफार्म चेक किए और कोच में यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मथुरा का स्टेशन धार्मिक स्वरूप में संवारा जाएगा। हर प्लेटफार्म पर मथुरा के प्रमुख मंदिरों की तस्वीर भी नजर आएगी। रेलमंत्री का निजी कार्यक्रम था लिहाजा इसकी कोई जानकारी रेल प्रशासन को भी नहीं दी गई थी। जब जन शताब्दी एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन पर पहुंची तो स्टेशन डायरेक्टर एनपी सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर सतेंद्र यादव उनकी अगुवाई के लिए पहुंचे। रेल मंत्री ने ट्रेनों के शेड्यूल की जानकारी ली। सुरक्षा के बारे में भी पूछा गया। यहां साथ चल रहे अफसरों से रेल मंत्री ने कहा कि मथुरा स्टेशन को धार्मिक स्वरूप दिया जाए। यहां आने वाले लोगों को नजर आना चाहिए कि वह मथुरा में आए हैं। रेलमंत्री ने स्टेशन डायरेक्टर से प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है। जंक्शन के कुछ प्लेटफार्म भी ऊंचा करने की जरूरत बताई गई है, ताकि बुजुर्ग लोग ट्रेन से आसानी के साथ उतर जाएं।