जंगली भालू के हमले से नौजवान बुरी तरह घायल
पटना,सनाउल हक़ चंचल:–
बेतिया के मटियरिया थाना के अंतर्गत बड़हरवा गांव के कन्हैया पासवान पिता शंकर पासवान भैंस चराने जंगल किनारे गए थे लगभग 2:00 बजे के करीब जंगल से भालू निकल कर इन पर हमला बोल दिया बगल में गन्ने के खेत में गन्ना छिल रहे किसान जयंती, प्रमोद मुखिया, बिरजा जादव संजय पासवान ने चीख को सुनने के बाद खेत से दौड़े ,जब तक कन्हैया पासवान के पास पहुंचते उस समय तक भालू कन्हैया पासवान को काफी जख्मी कर चुका था। लहू लुहान कन्हैया को गौनाहा रेफरल अस्पताल लाया गया है । जहां उनकी इलाज चल रही है कन्हैया पासवान के सिर में लगभग 30 टांके लगे हैं वही पैर में 6 टांके लगे हैं । उनके हाथ में लगभग 12 टांके लगे हैं, काफी ब्लड गिर चुका है और भालू ने एक पैर को इस कदर चूसा है कि हड्डी की चुरा बन गयी हैं ।डॉक्टर का कहना है कि इस पैर को काटना ही पड़ेगा ऐसी हालत में यह गरीब परिवार जाए तो जाए कहां , इस जंगल में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रही है। और बेखौफ वन विभाग गरीब मजदूरो के जान से खिलवाड़ कर तमासा देख रहा है ।