जंडियाला गुरु जीटी रोड के पुल के नजदीक एक आदमी का शव मिला ।
जंडियाला गुरु पंंजाव से” न्यूज लाईव” के लिए कवलजीत सिंह की रिपोंटः—
जंडियाला गुरु जीटी रोड पुल के नजदीक एक आदमी की लाश मिली ।जानकारी के मुताबिक मृतिक गुरमीत सिंह पुत्र दविंदर सिंह वासी आजाद नगर सुल्तानविंड रोड अमृतसर की पत्नी इंद्रजीत कौर ने बताया कि उसका घर वाले गुरमीत सिंह जो कि सो फूटी रोड पर कारखाने में काम करता था उसका मनप्रीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह वासी चुंगी मंदिर सुल्तानविंड रोड अमृतसर के साथ उठना बैठना था वह अक्सर मेरे पति को शराब का लालच दे कर ले जाता था उसको पता था कि गुरमीत सिंह शराब का लालची है उसे काम पर भी नही जाने देता था ।उसने हमें कुछ पैसे दे कर हमारी मदद भी की थी इसी बात से हमारे आपस मे सम्बंध भी बन गए थे ।हमने उसके पैसे वापिस भी कर दिए थे । पर अब में उसकी बात नही मान रही थी तो उसने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया और यह धमकिया भी देने लगा कि अपने परिवार को बचाना चाहती है तो मेरी बात मान ले काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था ।इसी के चलते 14 तारिक को गुरमीत सिंह दोपहर के 2 बजे अपने काम पर गया था पर धर वापिस नही आया। सुबह हमे पता चला जंडियाला गुरु में रात को एक गुमित सिंह आदमी की लाश मिली है पर जब हम यहा पहुचे तो यहा कि पुलिस ने लाश गुरुनानक हस्पताल अमृतसर में भेज दी थी फिर हम ने हस्पताल में जाकर देखा तो यह गुरमीत सिंह की लाश है ।गुरमीत सिंह की पत्नी इंद्रजीत कौर ने ए एस आई गुरनाम सिंह को यह बयान दिए है कि उसके धरवाले की जेब मे दस रुपये थे वह जंडियाला गुरु कैसे पहुच सकता है उसको मनप्रीत सिंह ने कत्ल कर के यहा छोड़ गया है यह उसी की शाजिस है जंडियाला पुलिस ने 174 का मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है ।मृतक अपने पीछे दो लड़के छोड़ गया है एक लड़की भी थी जिसकी शादी हो गई है ।