जंडियाला  गुरु  पुलिस  ने गैंगस्टर ,नशे के कारोबारी व  लुटेरों को काबू करने में सफलता मिली

जंडियाला गुरु न्यूज लाईव संवाददाता कवलजीत सिह:—
जंडियाला  गुरु  पुलिस  ने गैंगस्टर ,नशे के कारोबारी व  लुटेरों को काबू करने में सफलता मिली है | प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार गांव धारड़ नाका लगाया हुआ था तभी उनो ने 4 दोषियो को पकड़ा जिनसे  पिस्तौल 32 बोर 4 जिन्दा कारतूस, एक पिस्तौल 315 बोर 2 जिन्दा कारतूस  व 2 दात्तर सहित 4 आरोपी को मौके पर काबू किया है | जिनकी की पहिचान  दीपक सिंह उर्फ़ दीपू निवासी जंडियाला गुरु, अमृतपाल सिंह उर्फ़ साजन निवासी जंडियाला गुरु, हरप्रीत सिंह उर्फ़ अजय निवासी गांव रायपुर कलां, जगतार सिंह उर्फ़ जग्गा गांव सेरों पुलिस थाना बयास हुई है जब कि गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोपी गांव मानांवाला पुलिस की पकड़ से  भाग निकला है |
1  दीपक सिंह उर्फ़ दीपू निवासी जंडियाला गुरु गैंगस्टरों को पनाह देता था और अपनी कार मैं एक जगह से दूसरी जगह भेजता था।
2  हरप्रीत सिंह उर्फ़ अजय निवासी गांव रायपुर कलां पर NDPS के तहत केस है और वो पिछले महीने ही जेल से आया है।इस को शुभम गैंग का साथ है।
3 अमृतपाल सिंह उर्फ़ साजन निवासी जंडियाला गुरु का नाम  नशों के कारोबारियो में है।
4 गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोपी गांव मानांवाला नशे का कारोबारी है और नाजाज़क हथियारों का भी।पुलिस उस की तलाश कर रही है ताकि कुछ और नशे के कारोबारी और नाजाज़क हथियारों के दोषी मिल सके।
पुलिस थान जंडियाल गुरु ने उक्त पांचों के विरुद्ध एफ आई आर 260 में आईपीसी के तहत धारा 25,27,54 59-ए के अधीन मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है ।इस मौके पर डीएसपी मनिंदर पाल सिंह (ट्रेनिंग) एसएचओ
Share This News