जगत मर्तोलिया ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए दो नवम्बर को नामांकन करने का ऐलान किया.
न्यूज होम लाइव व्यूरो
पिथौरागढ़, 31 अक्टूबर। सरमोली से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए दो नवम्बर को नामांकन करने का ऐलान किया. मर्तोलिया ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरमोली क्षेत्र की जनता से हमने जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के नाम पर वोट मांगे थे. अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने पर अब उपाध्यक्ष पद पर के लिए चुनाव लड़ने हेतु जिप के नव निर्वाचित 33 में से 32 सदस्यों के घर जाकर उनसे सम्पर्क किया है. इन सदस्यों की भावनाओं से उत्साहित होकर चुनाव लड़ने का मन बनाया. मर्तोलिया ने कहा कि हम जिला पंचायत को बाहरी तत्वों के हाथों से चलने नहीं देंगे. जिले के नागरिकों का सबसे बड़ा सदन पहली बार जनता के पक्ष में कार्य करते हुए दिखेगा. कहा कि जिला पंचायत के सदन व उससे बाहर सदस्यों का मान व सम्मान बना रहे ये उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मर्तोलिया ने कहा कि निरकुंशता व पक्षपात से जिला पंचायत को चलाने की हर कोशिश को वे विफल करेंगे. बीते दिनों देहरादून में कन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री निशंक के सामने जिप सदस्यों को प्रति वर्ष एक करोड़ रुपए की विकास निधि दिये जाने की मांग रखी गई थी, इस मांग को पूरा करवाने के लिए चुनाव के बाद राज्य में एकता बनाते हुए लंबा संघर्ष किया जायेगा. ताकि सदस्यों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए अध्यक्ष के सामने याचक न बनना पडे. मर्तोलिया ने कहा कि जिप सदस्य उन्हे यह मौका अवश्य देंगे , ताकि वे सीमांत की आवाज को बुलंद कर सके.