जनता का संशय हुआ खत्म राम शिरोमणि वर्मा को मिला टिकट
न्यूूज लाईव रिपाेटरअभिषेक कुमार गाेड
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए बसपा ने जनता के बीच बने संशय को खत्म करते हुए प्रमिला वर्मा पत्नी राम शिरोमणि वर्मा को अपना प्रत्यासी घोषित कर दिया। जिससे बसपा के नेताओं में टिकट पाने का द्वंद समाप्त हो गया।राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि टांडा विधान सभा से प्रत्यासी रहे राम शिरोमणि वर्मा का टिकट कटने के बाद जो माहौल बदला था उस तल्खी को ही कम करने के लिए बसपा प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने लालजी वर्मा के चहेते को टिकट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी के संशय को खत्म करने को लेकर बसपा ने आधिसूचना जारी होने के एक दिन बाद ही अपने प्रत्याशी की घोषणा करके जहां टिकट बंटवारे का घमासान खत्म किया वही राम शिरीरोमणि के नाम को प्रत्याशी के रूप में लाये जाने को लोग विधानसभा चुनाव में टिकट काटने की भरपाई भी मान रहे हैं। बसपा ने इस बार युवा नेता राम शिरोमणि पर अपना दाव खेला है। जिसके माध्यम से बसपा ने चुनावी बेड़ा पार करने सपना संजोया है। राम शिरीरोमणि वर्मा इससे पहले कटेहरी मध्य से जिला पंचायत सदस्य जीत कर अपनी राजनीति में पहचान बनायी थी। लोगों का मानना है कि इनको प्रत्याशी बनाने के पीछे स्वजातीय वोट को अपनी तरफ खींचा जाना है जबकि राजभर और दलित बसपा के ही वोट माने जाते है।