जनपद के चार कॉलेजों में होगी 13 निकायों की मतगणना

मथुरा न्यूज लाईव संवाददाता नितेश भाटी:—
मथुरा। जिले के 13 निकायों की मतगणना चार कालेजों में होगी। महानगर और फरह नगर पंचायत के लिए मंडी समिति को मतगणना स्थल बनाया जा रहा है। मतगणना स्थलों से मतदान से पहले पोलिंग पार्टियां भी रवाना होंगी। व्यवस्थाओं का जायजा सोमवार को डीएम ने मंडी समिति पहुंचकर लिया।
मथुरा जनपद में द्वितीय चरण के अंतर्गत मतदान 26 नवंबर को मतदान होगा। 25 नवंबर को पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। एक दिसंबर को मतगणना होनी है। इसके लिए मतगणना और पोलिंग पार्टियों की रवानगी के स्थल चयनित कर लिए गए हैं। महानगर और फरह नगर पंचायत के लिए हाईवे स्थित कृषि समिति को चयनित किया गया है। यहां से 25 को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी और एक को मतगणना होगी।
इसी प्रकार नगर पंचायत बाजना और राया के लिए बृज आदर्श इंटर कालेज मांट को चयनित किया गया है, जबकि नगर पंचायत गोवर्धन, राधाकुंड, सौंख, बरसाना के लिए डीएवी इंटर कालेज गोवर्धन तथा नगर पंचायत छाता, चौमुहां, नंदगांव और कोसीकला नगर पालिका के लिए सरस्वती शिशु मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल छाता को चुना गया है।
सोमवार को डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने मंडी समिति का एडीएम कानून व्यवस्था रमेशचंद्र, एडीएम वित्त रवींद्र कुमार और एसडीएम क्रांति शेखर सिंह सहित संबंधित विभागों के अफसरों के साथ निरीक्षण किया।
Share This News