जनसुनवाई दिवस पर लोगो की शिकायतो का निस्तारण किया ।
रूद्रपुर से न्यूज लांईव संवाददाता संदीप पाण्डे की रिपोंट:—-
रूद्रपुर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय मे जनसुनवाई दिवस मनाया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगो की शिकायतो का निस्तारण किया जा सके। इसी क्रम मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आज भी जनसुनवाई दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जो भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायतो के निस्तारण को लेकर उनके कार्यालय मे पहुंचते है, उनकी बातो को ध्यानपूर्वक सुनकर शिकायतो का समाधान करे। उन्होने कहा आज जो शिकायते विभागो को हस्तान्तिरित की गई है, उनका निस्तारण शीघ्र कर सम्बन्धित शिकायतकर्ता को मोबाइल के माध्यम से भी अवगत कराये। आज जनसुनवाई दिवस पर लगभग 22 शिकायते दर्ज की गई जिसमे से कुछ शिकायतो का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया। महेलिया सितारगंज के प्रदीप जोशी द्वारा 01 वर्ष से पंेशन न मिलने व रविन्द्र नगर वार्ड नं0 18 की गीता ने पति को विकलांग पेेशन उपलब्ध कराने की शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वो समाज कल्याण विभाग की योजनाओ का लाभ पात्र लोगो को अवश्य दे। ग्राम अमांउ के विक्रम सिंह द्वारा विकलांग होने पर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इन्हे किसी स्वरोजगार योजना से जोडते हुए लाभान्वित किया जाए। रूद्रपुरशानी तहसील किच्छा के गुरमीत कौर द्वारा घर के नजदीक रास्ता व गुल खुलवाने हेतु आवेदन किया था जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी किच्छा को मौका मुआयना कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गदरपुर के मेहर सिंह द्वारा भूमि की पैमाइश कराने, मुकेश कुमार भूरारानी द्वारा, अम्बा ग्लास स्टोर भूरारानी से मजदूरी का भुगतान कराने, सितारगंज के राजू सिंह द्वारा कच्चा घर गिर जाने के कारण आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, रमाशंकर द्वारा जनपद की वर्ग-5 की जमीनो से अवैध कब्जा हटाकर राजस्व के कब्जे मे ली जाए। अधिकतर मामले आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने व बीपीएल कार्ड बनाने सम्बन्धित थे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा उपस्थित थे
