जन अधिकार पार्टी के बैनर तले टैम्पू रिक्शा यूनियन का बैठक

जन अधिकार पार्टी के बैनर तले टैम्पू रिक्शा यूनियन का बैठक

पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल

बेगूसराय :-आज संगठन विस्तारीकरण के अपने अगले चरण में जन अधिकार ऑटो रिक्शा यूनियन की बैठक पावर हाउस रोड स्थित बीबीएम स्कूल के परिसर में हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से कंचन कुमार को जन अधिकार ऑटो रिक्शा यूनियन का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यातायात के नियमों का पालन करने का निर्णय लिया गया और बेगूसराय से जीरोमाइल का भाड़ा ₹10 करने का प्रस्ताव दिया गया।

मौके पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर चौहान, जन अधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अंजय कुमार,विजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजा कुशवाह, नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू, छात्र कुंदन कुमार रोहित कुमार सुबोध कुमार, छात्र जिला अध्यक्ष नीरज कुमार बुलेट, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार, सत्यम कुमार के साथ दर्जनों ऑटो रिक्शा चालक उपस्थित थे।

Share This News