जब तक रोड नहीं बनेगी तब तक अनशन जारी रहेगा
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग महरी धर्मशाला में सड़क निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे मान सिंह कार्की (65) अग्रिम रूप रेखा तयकरते हुए संघर्ष समिति के संरक्षक देवीदत्त पाठक ने कहा कि आन्दोलन तब तक जारी रहेगा! जब तक मोटर मार्ग की स्वीक्रति नहीं मिल जाती हैं! महरी धर्मशाला में सभा को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट बसन्त बल्लभ पाठक ने कहा कि स्थानीय जनप्रति निधि विधायक सांसद द्वारा अभी तक आन्दोलन को समर्थन न किया जाना तथा अनशन स्थल पर न आने पर खेद व्यक्त किया! तथा सरकार का ध्यान आक्रष्ट करते हुए! इसी विन्तीय सम में मोटर मार्ग विच अवमुक कराने की मांग की महरी धर्मशाला में मनोज पाठक, प्रकार पाठक, कैलाश पाठक, विनोद पाठक, मान सिंह कार्की, मोहन चन्द्र पाठक, उत्तम सिंह कई लोग मोजूद थे!
