जमीयत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता सेमिनार की तैयारियां तेज़
न्यूज लाईव रिपोटर अभिषेक कुमार गोड
अम्बेडकरनगर लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला जमीयतुल उलेमा हिन्द ने कमर कसते हुए 03 नवम्बर को हंसवर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें जमीयत के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई जनपदों के जिलाध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं।
आगामी 03 नवम्बर को हंसवर में स्थित मिल्लत नगर में जमीयतुल उलेमा हिन्द द्वारा भव्य राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतितगी के रूप में जमीयतुल उलेमा हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अशहद रशीदी प्रबन्धक मदरसा शाही मुरादाबाद होंगे। आपको बताते चलेंकि जमीयतुल उलेमा हिन्द द्वारा आगामी 12 नवम्बर को लखनऊ में वृहद पैमाने पर भव्य राष्ट्रीय एकता सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसको सफल बनाने के लिए जमीयतुल उलेमा के जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुट गए हैं। हँसवर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीयतुल उलेमा के जिलाध्यक्ष मौलाना नबी मोहम्मद व संचालन जरनल सेक्रेटरी मौलाना मुफ़्ती महबुबुर्रहमान करेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ कारी मसूद अहमद तिलावते कलाम पाक से करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बनारस के जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह नासिर व सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुर्रब होंगे। हंसवर थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर में आयोजित राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम आगामी 03 नवम्बर दिन शुक्रवार की रात्रि में ईशा की नामज़ के बाद आयोजित होगा जिसकी तैयारी में मुख्य रूप से महकूजुलहसन मुन्ना, मौलाना रेहान, मौलाना सलाहुद्दीन, मौलाना अनस, मौलाना एहतेसामुलहक, मोहम्मद शाद सिद्दीकी, मोहम्मद अशफाक आदि सहित स्थानीय लोग जुटे हुए हैं।