जयकृष्ण राणा की गिरफ्तारी को दिल्ली-आगरा में दबिश

 मथुरा से न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर की रिपोंट:—
मथुरा। कभी आगरा के अर्जुन नगर तो कभी दिल्ली के शाहदरा। यह लोकेशन फरह पुलिस को कल्पतरु ग्रुप के मालिक जयकृष्ण सिंह राणा की मिल रही है। फर्जीवाड़े के डेढ़ दर्जन मुकद्दमों में वांछित चल रहे राणा को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश भी दी पर वह हाथ नहीं लगा। मतलब पुलिस के पहुंचने से पहले ही राणा उस स्थान को छोड़कर फरार हो गया। फ्लैट और प्लाट की एवज में 500 करोड़ रुपये लेकर फरार हुए कल्पतरु ग्रुप के मालिक जयकृष्ण सिंह राणा पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है। कल्पतरु ग्रुप के मालिक ने यूपी, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के हर जिले में अपने एजेंट भेजकर चिटफंड में लोगों से निवेश करवाया, वहीं चुरमुरा पर फ्लैट और प्लाट की एवज में रकम लगवाई। इन निवेशकों का करीब 500 करोड़ रुपये लेकर जयकृष्ण सिंह राणा फरार हो चुका है। हरियाणा के पानीपत के निवेशकों ने चुरमुरा से लेकर कलक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। दबाव बनते ही फरह पुलिस ने उसकी लोकेशन निकलवाई तो करीब 15 दिन पूर्व आगरा के अर्जुन नगर में पाई गई। पुलिस वहां पहुंची पर उससे पहले ही राणा फरार हो चुका था। तीन दिन पूर्व पुलिस को राणा की लोकेशन दिल्ली के शाहदरा मिली। पुलिस ने दबिश दी पर वह हत्थे नहीं चढ़ सका। प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश भदौरिया ने बताया कि आगरा और दिल्ली में दबिश दी गई पर वह हत्थे नहीं चढ़ सका। जल्द ही वह सलाखों के पीछे होगा। पुलिस महकमे में भी राणा के मददगार मथुरा। शातिर राणा को दिल्ली और आगरा में फरह पुुलिस को मिली नाकामी उसी के नुमाइंदों की कारगुजारी है। दोनों स्थानों पर दबिश को पहुंची फरह पुलिस की उसे खबर मिल गई। राणा वहां से फरार हो गया। इससे साफ होता है कि मथुरा पुलिस में उसके मुखबिर है जो कि उसे पल-पल के पुलिस एक्शन की रिपोर्ट दे रहे हैं।
Share This News