जयपुर मंदिर में फिल्माया गया होली के गीत का दृश्य
मथुरा से न्यूज लाईव के लिए नितेश ठाकुर की रिपोट
वृंदावन (मथुरा)। बॉलीवुड निर्देशक अनिल शर्मा की जीनियस फिल्म की शूटिंग शनिवार को वृंदावन में हुई। यहां प्राचीन जयपुर मंदिर में फिल्म के होली गीत पर दृश्य फिल्माए गए। सुबह अनिल शर्मा प्रोडेक्शन टीम के साथ कालाकर जयपुर मंदिर पहुंच गए। यहां फिल्म के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा और अभिनेत्री इशिता ने कई टेक के बाद होली के गीत की शूटिंग की। दोनों सहायक कलाकारों के साथ आज तुमसे है होली… गीत पर नृत्य कर रंग, अबीर और गुलाल उड़ा रहे थे। राइटर सुनील सिरवैया और अमजद अली ने बताया कि पिछले 19 महीनों में स्क्रिप्ट तैयार हो पाई है। फिल्म हाईटेक एक्शन स्टोरी है। उत्कर्ष शर्मा की यह पहली फिल्म है। फिल्म के दृश्य ब्रजभूमि के साथ हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, रुड़की, दिल्ली और बैंकाक में भी फिल्माए जाएंगे। शुरुआती दौर में फिल्म की शूटिंग ब्रज के विभिन्न मंदिरों में की जा रही है। इसके बाद देश के अन्य शहरों में शूटिंग प्रारंभ कर दी जाएगी।