-जरनैल रंगा को मिला डा.अम्बेडकर नेशनल सेवाश्री अवार्ड
–जरनैल रंगा को मिला डा.अम्बेडकर नेशनल सेवाश्री अवार्ड
-कईं संस्थाएं जरनैल रंगा को पहले भी कर चुकी है सम्मानित।
कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता राकेश शर्मा
भारतीय दलित साहित्य अकादमी के 33वें राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन में गांव बजीदपुर के जरनैल सिंह रंगा को डा.अम्बेडकर नेशनल सेवाश्री अवार्ड-2017 से नवाजा गया है। दिल्ली झरोदा कलां के पंचशील आश्रम में शनिवार को अकादमी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सोहन पाल सुमनाक्षर व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व फ़िल्म निर्माता बबन राव घोलप द्वारा दिया गया साथ मे अकादमी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष तीर्थ तोंगरिया,हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष प्रो.रमेश डिगवाल थे। जरनैल रंगा को यह अवार्ड पिछले 25 सालों से सामाजिक गतिविधियों, शिक्षा के क्षेत्र व अन्य गतिविधियों में सक्रिया भूमिका निभाने के लिए दिया गया। सम्मान लेकर वापिस लौटे जरनैल रंगा का रविवार को गांव में पहुंचने पर गांववासियों ने जोरदार स्वागत किया। अकादमी के प्रदेश संगठन सचिव गुरदयाल सिंह मोरथला, गुरप्रीत भारती, रविंद्र बोध, रीटा सोलखे, विरेंद्र ने जरनैल रंगा को यह सम्मान मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि वे हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते आए हैं। सामाजिक कार्यों के कारण ही उन्हें यह सम्मान मिलना गांव वासियों के गर्व की बात है।