जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान को दान दिया
Newshomelive report By-Navneet Mishra
संत कबीर नगर। प्रभादेवी स्नाकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में मनाए गये कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत उन बच्चों की सहायता, जिनके माता-पिता की हिंसा के शिकार होने पर उनकी मृत्यु हो गई। उन बेसहारा बच्चों को समाज का हिस्सा बनाने के उददेश्य से उनकी सहायता के लिए उनकी शिक्षा व अन्य आवश्यक जरुरतो का प्रबंध करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन सचिव प्रबंधक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें जिसमें वक्ताओं ने बच्चों की बेहतरी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत स्वायतशासी निकाय, राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान के कोष में दान किया एवं लोगों से दिल खोलकर इस कोष में दान देने की अपील किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि खुले दिल से दान करें ताकि उन बच्चों को आर्थिक सहायता प्राप्त की जा सके।
इस अवसर पर वित्ताधिकारि श्री रवि प्रताप सिंह, डॉ रमेश कुमार, श्री रीतेश त्रिपाठी, श्री आलोक कुमार सिंह, नीरज राव, विनोद मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, दीपक सिंह, पी एन विश्वकर्मा सहित महाविद्यालय परिवार नेआर्थिक सहयोग देकर इन बच्चों की सहायता का प्रण लिया।
-नवनीत मिश्र
