जलालपुर क्षेत्र की घटनाओं का एएसपी ने किया खुलासा
न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:-–
अंबेडकरनगर। थाना जलालपुर क्षेत्र में हुये चोरी, डकैती व अन्य घटनाओं का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने किया।
ज्ञात हो कि बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाये जाने में शासन के निर्देश पर एसपी संतोष कुमार मिश्र काफी सक्रिय है जिन्होने सभी थानो की पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिये है। इसी क्रम में जलालपुर के प्रभारी निरीक्षक रामलखन पटेल ने सफलता हासिल की है। रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया से मुखातिब एएसपी ने बताया कि उपनिरीक्षक हवलदार सिंह यादव, चन्द्रभान सिंह यादव, गजेन्द्र विक्रम सिंह, कृपाशंकर यादव व सिपाही शम्भू यादव, राजदेव, कमला शर्मा, सुधाशू शुक्ला आदि गत दिवस गश्त पर निकले थे जैसे ही रघुनाथगंज चैराहे पर पहुॅचे दो युवक मोटर साइकिल से जा रहे थे। टीम ने रोकने का प्रयाय किया तो युवक मोटर साइकिल की रफ्तार तेज कर भागने लगे। पीछा करने पर गिरफ्त में आये, पूछतांछ में इन युवकों ने अपने बेलाल पुत्र रईस निवासी जफराबाद और दूसरा सद्दाम पुत्र अलीअनवर जो विनय मिश्रा के घर चोरी को घटना कबूल किये। तलाशी में एक तमंचा 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। उन्होने बताया कि इन अभियुक्तों ने कई वारदात को अंजाम दिया है जिसके मुकदमे भी दर्ज है।