जलालपुर बसपा से फरजाना खातून ने कराया नामांकन
अम्बेडकर नगर न्यूज लाईव सवाददाता
अभिषेककुमारगोड जलालपुर निकाय चुनाव की बिगुल बज चुकी है उत्तर प्रदेश के सभी जनपद में पार्टी अपने अपने प्रत्याशियों को निकाय चुनाव की तैयारियों के साथ नामांकन कराने तक पूरा जोर लगा रही है इसी कड़ी में अंबेडकरनगर के जलालपुर में बसपा से फरजाना खातून पत्नी कमर हयात आपने मौजूदा विधायक रितेश पांडे के साथ आज नामांकन करा कर के विपक्षियों को अपनी पूरी ताकत दिखाई क्योंकि नामांकन कराने कोई भी प्रत्याशी जाता है तो वह अपने पूरे जन समर्थकों के साथ एक रैली निकाल कर के अपनी ताकत का इजहार करता है इसी कड़ी में बसपा विधायक स रितेश पांडे के साथ बसपा प्रत्याशी ने नामांकन कराया