जलालपुर से बसपा प्रत्याशी फरजाना खातून ने की विजय हासिल

जलालपुर से बसपा प्रत्याशी फरजाना खातून ने की विजय हासिल

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड

अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद जलालपुर क्षेत्र में बसपा प्रत्याषी फरजाना खातून ने सपा प्रत्याषी खुर्षीद जहां को 56 मतों से षिकस्त देते हुए विजय हासिल की। फरजाना खातून को जहां 5925 मत मिले वहंी सपा खुर्षीद जहां को 5869 मत ही मिले। जलालपुर में भाजपा तीसरे नम्बर पर खिसक गई यहां पर भाजपा प्रत्याषी इषरत फात्मां को 3753 मत मिले। मतगणना के प्रारम्भ में भाजपा प्रत्याषी दूसरे स्थान पर थी लेकिन तीसरे चरण की मतगणना में वह तीसरे स्थान पर पंहुच गई। इसके बाद सपा व बसपा के मध्य कांटे की टक्कर शुरू हो गई। कड़े मुकाबले में बसपा प्रत्याषी ने 56 मतों के अन्तर से जीत दर्ज कर ली।

Share This News