जानवी पवार का बहादुरगढ़ पहुंचने पर दलित समाज एवं सभी समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत किया

बहादुरगढ़ न्यूज लाईव संवाददाता सुनील शमां::—

आज बहादुरगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भारत देश की शान जानवी पवार का बहादुरगढ़ पहुंचने पर दलित समाज एवं सभी समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत किया जानवी पवार की छोटी सी आयु को देखते हुए हैं शिक्षित वर्ग के लोगों ने उसकी भाषा का संबोधन सुनते हुए दांतो तले उंगलियां दवाई जानवी पवार का कहना है कि वह बड़ी होकर आईएएस अफसर बनना पसंद करेंगी जानवी पवार को मात्र 13 साल की उम्र में 13 देशों की भाषा का ज्ञान बहुत बारीकी से है कई लोगों वह टीवी चैनलों के एवं पत्रकारों ने जानवी से अनेक प्रकार के सवाल जवाब किए जिसे जानवी पवार बहुत श्रद्धा से उनका जवाब दिया  जानवी पवार का बहादुरगढ़ के अलावा डाबौदा में सरपंच एसोसिएशन के  हरियाणा प्रदेश के प्रधान श्री सतपाल मांडोठी एवं प्रधान जयंत तवर ने स्वागत किया उसके बाद ब्लड अखाड़ा में गुड़ का हलवा ने स्वागत किया और इस मौके पर वार्ड नंबर 1 के पार्षद संदीप कुमार ने कहा कि आज की बेटियां किसी भी मायने में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है जानवी ने आज अपने दिमाग से यह साबित कर दिया कि यदि कुछ करने की लगन हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है यह तरफ से भगवान का दिया आशीर्वाद है जो कि इतनी कम उम्र में बड़ी बड़ी परीक्षाओं को पास कर रही है आज हर घर में एक ऐसी ही बेटी की आवश्यकता है उनके साथ श्री विजेंद्र बाल्मीकि दिनेश प्रधान मुकंदपुर ,अनिल पवार  ,मोंटू राहुल मंडोरा, राकेश सांगवान, दीपक रोहिल्ला, अजीत सरपंच,    भारत ,भारती ,भावना, खुशी, पुष्पा तवर ,जस्सा सरपंच, प्रदीप सिंहा , आदि हलके के गणमान्य लोगों ने जानवी पवार का अभिनंदन कियाआज बहादुरगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भारत देश की शान जानवी पवार का बहादुरगढ़ पहुंचने पर दलित समाज एवं सभी समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत किया जानवी पवार की छोटी सी आयु को देखते हुए हैं शिक्षित वर्ग के लोगों ने उसकी भाषा का संबोधन सुनते हुए दांतो तले उंगलियां दवाई जानवी पवार का कहना है कि वह बड़ी होकर आईएएस अफसर बनना पसंद करेंगी जानवी पवार को मात्र 13 साल की उम्र में 13 देशों की भाषा का ज्ञान बहुत बारीकी से है कई लोगों वह टीवी चैनलों के एवं पत्रकारों ने जानवी से अनेक प्रकार के सवाल जवाब किए जिसे जानवी पवार बहुत श्रद्धा से उनका जवाब दिया  जानवी पवार का बहादुरगढ़ के अलावा डाबौदा में सरपंच एसोसिएशन के  हरियाणा प्रदेश के प्रधान श्री सतपाल मांडोठी एवं प्रधान जयंत तवर ने स्वागत किया उसके बाद ब्लड अखाड़ा में गुड़ का हलवा ने स्वागत किया और इस मौके पर वार्ड नंबर 1 के पार्षद संदीप कुमार ने कहा कि आज की बेटियां किसी भी मायने में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है जानवी ने आज अपने दिमाग से यह साबित कर दिया कि यदि कुछ करने की लगन हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है यह तरफ से भगवान का दिया आशीर्वाद है जो कि इतनी कम उम्र में बड़ी बड़ी परीक्षाओं को पास कर रही है आज हर घर में एक ऐसी ही बेटी की आवश्यकता है उनके साथ श्री विजेंद्र बाल्मीकि दिनेश प्रधान मुकंदपुर ,अनिल पवार  ,मोंटू राहुल मंडोरा, राकेश सांगवान, दीपक रोहिल्ला, अजीत सरपंच,    भारत ,भारती ,भावना, खुशी, पुष्पा तवर ,जस्सा सरपंच, प्रदीप सिंहा , आदि हलके के गणमान्य लोगों ने जानवी पवार का अभिनंदन किया

Share This News