जिलाधिकारी कार्यालय मे जन सुनवाई दिवस मनाया गया।
रूद्रपुर से न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे की रिपोंट
रूद्रपुर डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय मे जनसुनवाई दिवस मनाया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगो की शिकायतो का निस्तारण किया जा सके। इसी क्रम मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आज भी जनसुनवाई दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जो भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायतो के निस्तारण को लेकर उनके कार्यालय मे पहुंचते है, उनकी बातो को ध्यानपूर्वक सुनकर शिकायतो का समाधान करे। उन्होने कहा आज जो शिकायते विभागो को हस्तान्तिरित की गई है, उनका निस्तारण शीघ्र कर सम्बन्धित शिकायतकर्ता को मोबाइल के माध्यम से भी अवगत कराये। आज जनसुनवाई दिवस पर लगभग 25 शिकायते दर्ज की गई जिसमे से कुछ शिकायतो का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया। अर्थिक सहायता हेतु आवेदन करने वाले लोगो से जिलाधिकारी ने कहा यदि उनका कोई उपचार कराना है तो प्रार्थना पत्र दे ताकि उनका निःशुल्क उपचार कराया जा सके। गदरपुर के नंदन सिंह द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि वह एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र गदरपुर मे दैनिक वेतनभोगी कर्मी है, 11 माह से वेतन नही मिल पाया है इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये इस प्रकरण को संज्ञान मे लेते हुए कार्मिक का वेतन शीघ्र उपलब्ध कराये। बाजपुर की रामदुलारी द्वारा शौचालय की शेष धनराशि भुगतान करने के सम्बन्ध मे शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को शेष धनराशि भुगतान करने के निर्देश दिये। अधिकतर मामले मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि उपलब्ध कराने, विवादित जमीनो के मामले को सुलझाने आदि से सम्बन्धित थे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, ओसी कलैक्ट्रेट युक्ता मिश्रा जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा उपस्थित थे।