जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डाॅ.सदानन्द दाते ने गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब परिसर में निरीक्षण कर दिए आवश्यक निदेंश

न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे:—

नानकमत्ता – जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डाॅ.सदानन्द दाते ने गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब परिसर में 15  फरवरी को गुरू गोविन्द सिंह जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वोले 351वे प्रकाश पर्व समारोह की तैयारियों का मौका मुआयना कर अधिकारियों को  आवश्यक दिशा-निर्देश ििदये। उन्होंने सभी  अधिकारियों को निर्देश  देते हुए कहा कि  आज सांय तक सभी तैयारियाॅ पूर्ण हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टाॅल भी लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वारा, वीआईपी द्वारा, मुख्य कार्यक्रम स्ािल, निकास द्वार, हैलीपेड, पेयजल व्यवस्था, लंगर आदि की व्यवस्था का भी जायजा  लिया तथा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सदस्यों से भी विचार -विमर्श किया। इस  अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानन्द दाते ने बताया कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चैबन्द कर ली  गयी है। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक प्रेम सिंह राणा, पुष्कर सिंह धामी, डाॅ.अवतार शास्त्री, अविनाश जायस्वाल, सुरेन्द्र नामधारी, डाॅ.रणजीत सिंह, प्रधान प्रबन्धक गुरू द्वारा प्रबन्धन कमेटी  जसविन्दर सिंह गिल, भगत सिंह, कुलतार सिंह, गुरू सेवक सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, एसडीएम विनोद कुमार, जल निगम, जल संस्थान, लोनिवि, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This News