जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल ने स्वीकृत खनन पट्टाधारकों की बैठक ली

रूद्रपुर से न्यूज लाईव के लिए संदीप पाण्डे की रिपोंट

रूद्रपुर  जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल ने स्वीकृत खनन पट्टाधारकों को दो टूक में चेतावनी दी कि निर्धारित नियमों के मुताविक ही उनको खनन/चुगान का कार्य करना होगा । उन्होंने साफ कहा कि किसी भी सूरत में नियमों के बिरूद्ध स्वीकृत पट्टो से खनन की अनुमति नही दी जायेगी। जिलाधिकारी कलक्टेªट सभाागार में जनपदभर से आये हुुये खननपट्टा धारकांें एवं प्रषासनिक अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे है । उन्होंने कहा कि पट्टाधारक खनन हेतु निर्धारित नियमावली के प्रति आष्वसत् हो ले तथा बैठक हेतु निर्धारित एजेण्डे का अध्ययन कर लें और यह सुनिष्चित कर लें कि नियमों का उल्लधन किसी भी स्तर पर बर्दाष्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करते हुये वह अपना कार्य करेगें तों प्रषासन उन्हें पूरा सहयोग देगा । अक्ैध खनन,ओवर लोडिंग की वीडियेाग्राफी भी कराई जायेगी तथा जो भी इसमें लिप्त पाये जायेगे वह कार्यवाही से बच नही सकेगें। जिलाधिकारी ने एडीएम श्री षाह को निर्देष दिये कि वह जनपद मेे स्वीकृृत खनन पट््टा क्षेत्रों की उप जिलाधिकारियों के माध्यम से वीडियोग्राफी करा लें।
एडीएम प्रताप सिंह षाह ने स्वीकृृत खनन पट््टा धारको से कहा कि उनके द्वारा उप खनिज वाहनों का रास्ता निष्चित किया जायेगा, एक ही रास्ते से वाहनों का प्रवेष व निकासी होगी। पट््टाधारक द्वारा उप खनिज किस क्रषर/स्टाक को दिया जायेगा उसका विवरण चुगान कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व खनन कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय को देना होगा। उन्होने कहा पट््टाधारक द्वारा नदी के दोनों किनारे से 15 प्रतिषत भाग छोडते हुये स्वीकृृत क्षेत्रान्तर्गत चुगान करना होगा। इसके अलावा उन्होने कहा पट््टाधारको को पर्यावरणीय अनुमति में उल्लिखित सभी षर्तो का सौ फीसदी अनुपालन करना होगा।
बैठक में उप निदेषक खनन राजपाल लेघा, मेर,समेत जनपद के विभिन्न हिस्सो से आये हुये खनन पट््टाधारक उपस्थित थे।

Share This News