जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सदानन्द दाते द्वारा स्टोन क्रेशर स्वामियो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रूद्रपुर संवाददाता संदीप पाण्डे:—

रूद्रपुर – उत्तराखण्ड का उपखनिज उत्तर प्रदेश के स्टोन क्रेशरो मे चोरी से न जाए इसको ध्यान मे रखते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सदानन्द दाते द्वारा स्टोन क्रेशर स्वामियो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा अवैध खनन व बिना अनुमति के उत्तराखण्ड का उपखनिज यदि उत्तर प्रदेश के स्टोन के्रेशरो मे जाता पाया जायेगा तो सम्बन्धितो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा चोरी छिपे स्टोन के्रशरो मे उपखनिज जाने से जहां सरकार को राजस्व का नुकसान होता है, वही दुर्घटना की सम्भावना भी बनी रहती है। जिलाधिकारी ने कहा इस सम्बन्ध मे एक आवश्यक बैठक रामपुर व उधमसिंह नगर के प्रशासनिक अधिकारियो के बीच 06 नवम्बर को आयोजित कराई जायेगी। बैठक मे जो रणनीती तैयार होगी उसी के अनुसार आगे की कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।
बैठक मे एसएसपी डा0 सदानन्द दाते, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, एसडीएम विनीत तोमर सहित जनपद के स्टोन क्रेशर स्वामी उपस्थित थे।

Share This News