जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने समाधान कार्यक्रम केे तहत प्राप्त जनषिकायतों के निस्तारण एवं सरकारी सम्पत्तियों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के कार्यो की समीक्षा की।

रूद्रपुर संवाददाता संदीप पाण्डे:—

रूद्रपुर – जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने समाधान कार्यक्रम केे तहत प्राप्त जनषिकायतों के निस्तारण एवं सरकारी सम्पत्तियों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के कार्यो की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में सभी उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों/खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर निगम व नगर निकायों के अधिकारियों के साथ समाधन  योजना समेत तहसील दिवस व ब्लाक दिवसों में प्राप्त षिकायतों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि उनकेे परगनों में जो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे अथवा अतिक्रमण हो रहा है उसे तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराये । उन्होंने निर्देष दिये कि समाधान योजना के तहत तहसीलवार प्राप्त षिकायतों को उप जिलाधिकारी/तहसीलदार स्वंय अनुश्रवण करें। जो षिकायतें लम्बित है उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें तथा जिन षिकयतों को निस्तारित कर लिया गया है उसकी सूचना षिकायतकर्ता को उसके मोबाइल पर भी उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि गंभीर षिकायतों एवं भूमि प्रकरणों की षिकायतों का स्वंय अनुश्रवण कर कार्यवाही सुनिष्चित करें।
जिलाधिकारी ने अब तक सम्पन्न हुये ब्लाक व तहसील दिवसों में प्राप्त षिकायतों की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देष दिये कि मात्र खाना पूर्ति के लिये तहसील/ब्लाक दिवस का आयोजन न हो। उन्होने कहा कि तहसील दिवस था ब्लाक दिवस हेतु सप्ताह में निर्धारित किया गया है,लिहाजा अधिकारी प्राप्त षिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराना सुनिष्चित करेगें। उन्होने निर्देष दिये कि अधिकारी अपने अपने तहसील व ब्लाक में आयोजित दिवसों पर पंजीकृत की गई षिकायतों का ब्यौरा एवं उनके निस्तारण की कार्यवाही से अवगत कराने के साथ इन दिवसों में उपस्थित/अनुपस्थित रहे अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची भी उपलब्ध करायेंगे ताकि अनुस्थित रहे कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही की जा सकें।
बैठक में एडीएम प्रताप सिंह षाह, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह,उप जिलाधिकारी रोहित मीणा,विनीत तोमर,पूरन सिंह राणा,दयानंद सरस्वती,विजय नाथ षुक्ल,विनोद कुमार,नरेष चन्द्र दुर्गापाल समेत सभी तहसीलदार सहित खण्ड विकास अधिकारी,नगर निगम व नगर पालिकाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Share This News