जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानो की बैठक ली
रूद्रपुर से न्यूज लाईन संवाददाता संदीप पाण्डे की रिपोंट:—
रूद्रपुर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने उत्तराखण्ड दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली के तहत प्रदत्त अधिकारो का प्रयोग करते हुये दीपावली महोत्सव के उलक्ष्य में शहरों में पढने वाली साप्ताहिक बंदी के निर्धारित दिनों में स्थानापन्न साप्ताहिक बंदी के दिन घोषित किये गये है। जिसके अन्तर्गत नगर पालिका किच्छा, नगर पालिका क्षेत्र सितारगंज (केवल आरा मशीनो के लिये),नगर पंचायत शक्तिगढ के व्यापारिक प्रतिष्ठान क्रमशः 17 अक्टूवर मंगलवार के स्थान पर 22 अक्टूवर रविवार को स्थानापन्न बंदी के तहत बंद रहेगें। जिलाधिकारी ने बताया इसी तरह नगर निगम काशीपुर (इफको किसान सेवा केन्द्र को छोडकर शेष दुकानों के लिये) 18 अक्टूवर बुधवार के स्थान पर 23 अक्टूवर सोमवार स्थानापन्न बंदी का दिन रहेगा। नगर पालिका क्षेत्र खटीमा (इफको किसान सेवा केन्द्र को छोडकर शेष दुकानो के लिये) भी 18 अक्टूवर बुधवार के स्थान पर 23 अक्टूवर सोमवार को साप्ताहिक बंदी का दिन तय किया गया है। जबकि नगर पालिका क्षेत्र बाजपुर व नगर पंचायत क्षेत्र सुल्तानपुर पट्टी के लिये 19 अक्टूवर वृहस्पतिवार के स्थान पर 23 अक्टूवर सोमवार को स्थानापन्न बंदी का दिन निर्धारित किया गया है।