जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण हवाई पट्टी से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
हवाई पट्टी पर निरीक्षण करते जिले के आलाधिकारी
न्यूज लाईव सवाददाता :——
अम्बेडकरनगर। जिले में नगर निकाय चुनावों की व्यवस्था सुचारू ढंग से कराने में पूरा प्रशासन मोहकमा पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है आने वाली 26 नवंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव हेतु पोलिंग पार्टियों को हवाई पट्टी अकबरपुर से रवाना किया जाना है जिसके बाबत जिले के आला अधिकारियों ने आज से ही बस्ता वितरण स्थल (हवाई पट्टी ) अकबरपुर का निरीक्षण कर मातहत को सारी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाने का निर्देश दिया और किसी भी गड़बड़ी पर बक्से न जाने की हिदायत भी दिया।
ज्ञात हो कि जिले में होने वाले नगर निकायों की पोलिंग पार्टियों को हवाई पट्टी अकबरपुर से अपना अपना बस्ता लेकर अपने बूथ पर समय से रवाना होना है इसके लिए ड्यूटी में लगाये गए सभी कर्मचारियों को समय से अपने संबंधित काउंटर से चुनाव संबंधित सारी आवश्यक सामग्री देकर बूथ की तरफ रवाना कराने का निर्देश दिया गया है। सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त निरीक्षण के समय डीएम, एडीएम, एसडीएम, डीडीओ, पीडब्ल्यूडी एई आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।