जिलाधिकारी पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में कुल 46 आवेदन हुए प्राप्त 

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में कुल 46 आवेदन हुए प्राप्त

 पिथौरागढ न्यूज लाईव व्यूरो:—

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित होने वाले जनता दरबार में सोमवार22 जनवरी 2018 को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में कुल 46 आवेदन विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त हुए प्राप्त आवेदन पत्रों को सुनने हुए जिलाधिकारी ने मौके पर ही सम्बन्धित  विभागों के अधिकारियों को एक निर्धारित समय देते हुए उस समय के अंतर्गत समाधान कर उसकी सूचना उन्हें तथा आवेदनकर्ता को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जनता दरबार में प्राप्त विभिन्न पत्रों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसमें नगर मुख्यालय के चण्डाक क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न  स्थानों में कूड़ादान स्थापित किये जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को दिए। इसके अतिरिक्त जनपद के चार स्थानों में वन औषधि केन्द्रो को 31जनवरी 2018 तक खोले जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने जनता दरबार में प्राप्त एक आवेदन पत्र जो सेवानिवृत्त के उपरान्त विभिन्न देेयकों का भुगतान किए जाने के सम्बन्ध में के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए कि यह प्रत्येक शनिवार को अपरान्ह पश्चात अपने विभागीय बैठक कर सेवानिवृत्त कार्मिकों के सामान्य देयकों आदि का निस्तारण कर उक्त सम्बन्ध में मासिक रिपोर्ट भी उन्हें उपलब्ध करायेंगे। इसके अतिरिक्त जनता दरबार में जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि उ नके कार्यालय में विभिन्न पेंशन, छात्रवृत्ति आदि के सम्बन्ध में जो भी आवेदन प्राप्त होते है अगर उसमें कुछ कमियां होती है तो तत्काल सम्बन्धित आवेदक को सूचित कर उक्त कमियों को दूर किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि अनावश्यक किसी भी आवेदन को वापस न किया जाय और नहीं कार्यालय में उसे रोका जाय इस हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त कार्य हेतु सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जाय। जनता दरबार में आवास उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदन पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए कि प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय में क्षेत्र में आवास लाभार्थियों की सूची को चस्पा करें।

जनता दरबार में कुल 46आवेदन पत्र विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्राप्त हुए जिसमें राधिका देवी निवासी ग्राम मैला ऐंचोली द्वारा इन्द्रा आवास और शौचालय दिलाने बावत अपनी समस्यां से अवगत कराया गया,गुलाम अली ग्राम लुन्ठयूड़ा ने आवास हेतु मकाने चाहने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया, दिपेश आभारी ग्राम रई ने प्रोग्राम हेतु संग्रहालय निःशुल्क पाने को अनुमति चाहने के सम्बन्ध में, किशन भण्डारी, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत ने पेयजल योजना में धन अवमुक्त करने, गैस सप्लाई करने, सस्ते गल्ले की दुकान के सम्बन्ध में,हैलीपैड के सम्बन्ध में, डोकुना से हंसेश्वर भूमि मार्ग के सम्बन्ध में, पेंशन दिलाने, डंपिग जोन के विषय आदि में समस्याएं जिलाधिकारी के सम्मुख रखी गई। इसके अतिरिक्त प्रेम सिंह बिष्ट कुमौड़ ने जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ से दवाइयों की दुकान में दवाइयां उपलब्ध करने, अध्यक्ष/सचिव प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा डी.एल.एड. के अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र दूर होने बावत,कृष्ण नाथ सदस्य क्षेत्र पंचायत खुलेत गंगोलीहाल ने ग्राम सुगाल के लटुवाताल में झूलापुल निर्माण के सम्बन्ध में,गोविन्दी देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य जरमाल गंगोलीहाट द्वारा क्षतिग्रस्त पुल का पुनः निर्माण करने के सम्बन्ध में, विश्व देव पाण्डेय द्वारा जिला योजनान्तर्गत आयोजित किये जाने वाले शिलारोहण प्रशिक्षण में उनकी संस्था को शामिल किए जाने के सम्बन्ध में समस्या जिलाधिकारी के सम्मुख जनता दरबार के दौरान रखी गई। जिलाधिकारी ने जनता दरबार से पूर्व जनता दरबार में वर्तमान तक प्राप्त लंबित आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता दरबार मे प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए एक सप्ताह के भीतर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करते हुए आवेदनकर्ता को भी उक्त सम्बन्ध में अवगत कराना सुनिश्चित करें। जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर,पीडी डीआरडीए डी0डी0पंत,मुख्य कोषाधिकारी डा0 पंकज शुक्ला, डी0डी0ओ0 गोपाल गिरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व जिला कार्यालय के समस्त पटल प्रभारी व सहायक उपस्थित थे।

 

Share This News