जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याऐं सुनी

पिथौरागढ न्यूज लाईव व्यूरो:—-

पिथौरागढ।   जिला कार्यालय सभागार पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याऐं सुनी।


जनता दरबार में कुल 15 आवेदन पत्र विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्राप्त हुंए। जिनका जिलाधिकारी द्वारा क्रमवार सुनते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र ही निस्तारित करने के निर्देश दिए गये।  जनता की समस्याऐं सुनने के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता दरबार में जिस भी व्यक्ति द्वारा अपनी समस्याऐं रखी जाती है संबंधित विभाग उक्त समस्यां का त्वरित समाधान करते हुए संबंधित व्यक्ति को एवं उन्हें सूचित भी करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग जनता द्वारा जो भी समस्यां एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्रस्तुत करते है विभागीय अधिकारी उन समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल उसका समाधान करना सुनिश्चित करें।
जनता दरबार में सोमवार को विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याऐं दर्ज की गयी। जिसमें जी.आई.सी. रोड पिथौरागढ़ निवासी देवकी देवी ने आपदा से हुई क्षति की प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में, नरेश जोशी प्रदेश मंत्री भाजपा निवासी केदार कालौनी विकास भवन द्वारा आपदा 2017 में आपदाग्रस्त सीमान्त ग्राम ढूंगातोली व जौलजीवी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को प्राथमिकता दिए जाने, खीमा जेठी परियोजना समन्वयक अर्पण संस्था अस्कोट ने महिला किसानों को किसनी का दर्जा देने, गोपाल सिंह खोलिया ग्राम सरस्वती विहार कालौनी पिथौरागढ़ द्वारा नाले के पानी से प्रार्थी के भवन को हुए खतरे के सम्बन्ध में, कीदी देवी पत्नी स्व.लक्ष्मी चंद ग्राम मझेड़ा ने आवासीय मकान दिलाने और मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने जाने, गीता देवी पत्नी  श्री नरी राम ग्राम देवल अस्कोट ने सड़क चैड़ीकरण में नाप जमीन कटने पर मुआवजा दिलाने बावत, हन्सा देवी पत्नी स्व. गोपाल दत्त निवासी सेलग्वानी ने विकलांग पेंशन नहीं मिलने, कलावती देवी पत्नी मंगल राम ग्राम हिनकोट ने जमीन नाम में करवाने, प्रमोद कुमार धर्मशाला लाईन ने खरकोली में अवैध खनन रूकवाने, गोविन्द सिंह पुत्र जगत सिंह ग्राम ध्याड़ा ने गन लाईसेंस चाहने, दिनेश कुमार जोशी पुत्र श्री गोपाल दत्त जोशी ग्राम टकाना ने नजूल भूमि के आवंटन के सम्बन्ध में और फातिमा बेगम पत्नी स्व. हुसैन ने छात्रवृत्ति न मिलने सम्बन्धी अपनी समस्या जिलाधिकारी के सम्मुख रखी गई । जनता दरबार में प्राप्त उक्त सभी समस्याओ के समाधान हेतु जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय पर समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, मुख्य

चिकित्साधिकारी डा0 ऊषा गुंज्याल, मुख्य कोषाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी तथा फरियादी उपस्थित थे।

Share This News