जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने जाखनी में संचालित कार्ड उज्जवला पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया
पिथौरागढ से न्यूज लाईव व्यूरो:—–
पिथौरागढ जिलाधिकारी सी0 रविशंकर द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कार्ड संस्था द्वारा जिला मुख्यालय के जाखनी में संचालित कार्ड उज्जवला पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पुर्नवास केन्द्र में वर्तमान में रह रही 02 बलिकाओं तनुजा एवं बबीता से भी मुलाकात कर उनसे वार्ता की गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र में बाल एवं महिला संरक्षण आदि के संबंध में संस्था के संचालक सुरेन्द्र आर्या एवं भागीरथी पोखरिया से आवश्यक जानकारी लेते हुए केन्द्र के संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं आदि के संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बाल सुधार गृह में विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार किये जाने के संबंध में भी अवगत कराते हुए संस्था को पूर्ण सहयोग मुहैया कराने का आश्वासन दिया साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त केन्द्र में रह रहे बच्चों के उचित शिक्षा के साथ ही उनके मनोरंजन आदि के संसाधन की व्यवस्था के साथ ही बच्चों को मानसिक एवं शैक्षणिक आदि रूप से और अधिक मजबूत करने हेतु नियमानुसार उनके भ्रमण की भी व्यवस्था कराई जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त सुधार गृह में जो भी आवश्यकता होगी उसके पूर्ण करने हेतु प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष से कम उम्र एवं विकलांग बच्चों के मामले प्राप्त होते है और उन्हें उक्त केन्द्र में रखा जाना है तो उनके संरक्षण हेतु भी आवश्यक व्यवस्थाऐं केन्द्र में रखी जानी आवश्यकीय होगी।
भ्रमण के दौरान केन्द्र के संचालक सदस्यों, जिला बाल संरक्षण समिति के सदस्यों सी0डब्लयू0सी0 के सदस्यों आदि के द्वारा भी जिलाधिकारी को बालक-बालिका शोषण संरक्षण एवं मानव तस्करी रोकने के लिए किये जा रहे कार्यों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर केन्द्र के संचालक सुरेन्द्र आर्या द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान में केन्द्र में 02 बलिकाऐं रह रही है जो कन्या इण्टर काॅलेज भाटकोट में अध्धयनरत है। इसके अतिरिक्त पूर्व में जो भी मामले जिला बाल संरक्षण समिति, किशोर न्याय बोर्ड आदि के माध्यम से प्राप्त हुये थे उसके अनुरूप कार्य करते हुए केन्द्र के माध्यम से ऐसे असहाय/पीड़ित बच्चों को बाल सुधार गृह अल्मोड़ा भेजा गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ऊषा गुंज्याल, जिला शिक्षाधिकारी हरी प्रसाद कोहली, सहायक समाज कल्याण अधिकारी दीपक कुमार आर्या, बाल संरक्षण समिति के संरक्षण अधिकारी रितू भट्ट, ललित कुमार संस्था के सुरेन्द्र आर्या, कमलेश धारियाल, भागीरथी पोखरिया, रशमी तिवारी, शेखर भट्ट, दीपिका जोशी, पूर्णिमा शाह आदि उपस्थित थे।
