जिला कार्यपालक अभियंता से मिला शिष्टमंडल गलत बिजली बिलिंग की शिकायत
जिला कार्यपालक अभियंता से मिला शिष्टमंडल
गलत बिजली बिलिंग की शिकायत
न्यूज लाईव के लिये गौरव कुमार की रिपोंट:—
बखरी / बेगूसराय – नगर क्षेत्र में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति तथा गलत बिलिंग की लगातार मिल रही शिकायतों से आजिज नपं का एक शिष्टमंडल मुख्य पार्षद सरिता साह के नेतृत्व में जिला कार्यपालक अभियंता सनत कुमार पाठक से मिलकर ज्ञापन सौंपा।सामान्य बोर्ड की सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद ने कार्यपालक अभियंता को बताया कि पर्याप्त राजस्व देने के बावजूद नगर क्षेत्र को कमतर बिजली मिल रही है।सबग्रीड स्टेशन की स्थापना तथा अनुमंडल मुख्यालय को 22 घंटे बिजली आपूर्ति किये जाने की राज्य सरकार की घोषणा को भी विभाग धता बता रहा है।मुख्य पार्षद ने सभी ट्रांसफार्मरों पर स्वीच लगाने,लो या हाई वोल्टेज से निजात के लिए ट्रांसफार्मर से ही अर्थिंग की व्यवस्था किये जाने की बात कही।प्रतिनिमंडल में शामिल नगर लेखा समिति के अध्यक्ष पार्षद सिधेश आर्य ने नगर फीडर का मामला उठाते हुए कहा कि चार वर्ष बीत जाने के बाद भी इसे अलग नहीं किया जाना विभागीय अकर्मण्यता को दर्शाता है।उपरोक्त फीडर से ग्रामीण क्षेत्रों को भी बिजली सप्लाई किये जाने से हल्के फाल्ट में भी शहर की बिजली बंद कर दी जाती है।गलत बिलिंग पर चर्चा करते हुए श्री आर्य ने कहा कि एक-दो बल्ब व पंखे चलाने वाले को भी बिजली का बिल हजारों में थमा दिया जाता है।शिकायत के बावजूद स्थानीय स्तर पर आमलोगों को न राहत मिल पा रही है और न ही इसका निदान हो पा रहा है।फ्रेंचाइजी द्वारा स्पाॅट बिलिंग को धता बता,सही तरीके से मीटर जांच किये बिना अनाप शनाप बिजली बिल थमा दिया जाता है।जिससे आम उपभोक्ताओं को मानसिक परेशानी के साथ साथ सरकार का राजस्व भी प्रभावित हो रहा है।
नगर पार्षदों ने बढते हुए ठंड को देखते हुए विद्युत आपूर्ति के शिड्यूल में बदलाव करने की भी बात कही।इस बाबत सौंपे गये ज्ञापन में सुबह पांच बजे से नौ बजे तक,दोपहर ग्यारह बजे से तीन बजे,संध्या पांच से ग्यारह तथा रात्रि एक से सुबह के तीन बजे तक का शिड्यूल तय करने की बात कही।कार्यपालक अभियंता ने बताया कि फिलवक्त बखरी को सोलह घंटे बिजली दी जा रही है ।ठंढ के मौसम में लोड शेडिंग व फाॅल्ट वगैरह की समस्या आ जाती है।जिसे तुरंत ठीक करने का प्रयास किया जाता है।भविष्य में आपूर्ति और अधिक बढायी जायेगी।नगर फीडर अलग करने पर काम चल रहा है।वही नगर क्षेत्र में जर्जर तार व नये पोल गाड़ने का भी काम तेजी से चल रहा है।गलत बिलिंग के सवाल पर फ्रेंचाइजी को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी गयी है ।वहीं विपत्र सुधार के लिए कंज्यूमर नंबर सहित आवेदन तथा मीटर रीडिंग की फोटो कॉपी भेजने की बात कही।बोले,किसी भी स्थिति में उपभोक्ताओं को परेशान होने नहीं दिया जायेगा।विभाग इसके लिए मुस्तैद है।मौके पर विधान पार्षद प्रतिनिधि प्रेम कुमार पप्पू, पार्षद प्रवीण कुमार जयजय,सुबोध सहनी मौजूद थे।