जिला जेल में 420 के आरोपी विचाराधीन बंदी की मौत, जेलर के फूले हाथ पांव:-

न्यूज होम लाइव व्यूरो मुकेश भारतीः-

जांजगीर-चांपा”-
जिले के जांजगीर जेल खोखरा से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. जेल में एक बार फिर एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई है. मौत की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस कैदी की मौत हार्ट अटैक आने से होने की आशंका जता रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम गौरव तंबोली है, जो कि बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करनौद का रहने वाला था. कोतवाली टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि मृतक आरोपी 420 के अपराध में बीते 5 अगस्त 2018 से विचाराधीन निरुद्ध था. बुधवार सुबह उसके सीने में दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Share This News