जिला में महिला एवं बाल अपराध को रोकने के लिए महिला पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान।

जिला में महिला एवं बाल अपराध को रोकने के लिए महिला पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान।
 कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता  राकेश शर्मा
पुलिस अधीक्षक  अभिषेक गर्ग के आदेशानुसार जिला की महिला पुलिस द्वारा महिला एवं बाल अपराधों को रोकने के लिए स्लिम बस्तियों में जा जाकर उनके अभिभावकों व बच्चों को जागरूक करने का लगातार अभियान चलाया हुआ है इसी कड़ी के तहत आज 6 जनवरी 2018 को डी एस पी तान्या सिहँ के नेतृत्व मे महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण कौर व उनके स्टाफ द्वारा शहर थानेसर मे बिरला मन्दिर के पास डेहा कालोनी व आसपास की सलीम बस्ती तथा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले महिला एवं बच्चों को महिला अपराध एवं बाल अपराध को रोकने के लिए जागृत किया। डी एस पी ने कहा कि महिला एवं बच्चों के खिलाफ अपराध होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें , और किसी प्रकार का भी डर अपने मन के अंदर ना रखें। माता पिता अपने बच्चों पर ध्यान रखें और आसपास के लोगों पर नजर रखें क्योंकि ज्यादातर अपराध आसपास के लोगों द्वारा ही किया जाता है। उन्होने बताया कि महिला कॉलेज एवं लड़कियों के स्कूल के पास महिला पुलिस पीसीआर अपनी ड्यूटी पर रहती हैं ऐसे अपराधो को सूचना इन पी सी आर को भी दे सकते हैं। महिला एवं बाल अपराध को रोकने के लिए महिला एवं बच्चों तथा उनके अभिभावकों को उप निरीक्षक प्रवीन कौर ने बैड टच व गुड़ टच के बारे में बारीकी से जानकारी दी व बच्चों के माता-पिता को जागृत किया कि वह नशे-पते छोड़कर कड़ी मेहनत करे व अपने बच्चों के भविष्य के बारे सोचे व उन पर विशेष ध्यान दे तथा उनको स्कूलों में भेजकर उनको आगे बढ़ाए ताकि उनका भविष्य सुधरे। उन्होंने बस्ती में किसी भी प्रकार का कोई अनजान व्यक्ति या संदेहजनक व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दे तो समय रहते उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें आपकी सुरक्षा के लिए तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचेगी। उन्होने टोल फ्री महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 एवं पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर के बारे में भी जानकारी दी गई। अगर कोई भी पीड़ित महिला या लड़की अगर 1091 पर डायल कर किसी भी प्रकार की आपत्ति या अपनी परेशानी दर्ज करवाती है या सूचना देती है तो उस सूचना या शिकायत पर जिला पुलिस द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस सहायता के लिए तुरंत घटना स्थल पर पहुंचेगी।
डी एस पी तान्या सिहँ ने कहा कि जिला की महिला पुलिस द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बाल अपराध एवं महिला विरुद्ध अपराधों के बारे में जागरूक करने का ये अभियान लगातार जारी रहेगा। आज उनके साथ महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीन कौर ,  महिला कांसटेबल कविता , हैड कांसटेबल फकीर चन्द व अन्य स्टाफ शामिल रहा।
Share This News