जिला मे अलग अलग स्थानो से 4 आरोपी काबू , 45 बोतल शराब बरामद।
जिला मे अलग अलग स्थानो से 4 आरोपी काबू , 45 बोतल शराब बरामद।
कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव । राकेश शर्मा
जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग के निर्देशानुसार शराब माफिया पर शिंकजा कसते हुऐ जिला मे अलग स्थानो से 4 आरोपियो को काबू कर 45 बोतल शराब बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को जिला पुलिस ने अलग स्थानो से 4 आरोपियो को काबू कर 45 बोतल शराब बरामद की है। थाना लाडवा के उप निरीक्षक रमेश चन्द व हैड कांसटेबल कमल कुमार की टीम ने गश्त के दौरान दीपक वासी विकास नगर लाडवा को अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे बस स्टैंड लाडवा से काबू कर उसके कब्जे से 14 बोतल शराब बरामद की है। वहीं थाना ईस्माईलाबाद के सहायक उप निरीक्षक बलविन्द्र सिहँ व हैड कांसटेबल दिलेर सिहँ की टीम ने गश्त के दौरान नरेश कुमार वासी ठसका मीरा जी जिला कुरुक्षेत्र को अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे ठसका मीरा जी से काबू कर उसके कब्जे से 10 बोतल शराब बरामद की है। वहीं थाना झांसा के सहायक उप निरीक्षक धर्मबीर सिहँ व हैड कांसटेबल सुरेन्द्र सिहँ की टीम ने गश्त के दौरान संजीव कुमार वासी तंगौर थाना शाहबाद को अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे गाँव अजराना कलां से काबू कर उसके कब्जे से 10 बोतल शराब बरामद की है। इसी प्रकार कृष्णा गेट चौंकी के सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द व हैड कांसटेबल मनोज कुमार ने आरोपी आकाश वासी गान्धी नगर को अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे गान्धी नगर से काबू कर 11 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की है।