जिस दोस्त को पिलाई शराब, उसी ने मासूम बेटी को बनाया हवस का शिकार
मथुरा न्यूज लाईव संवाददाता नितेश भाटी:—–
मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक वहशी ने अपने ही दोस्त की बेटी को हवस का शिकार बना लिया। दंरिदे ने पहले दोस्त के साथ बैठकर शराब भी पी थी।
पीड़िता की मां की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार शाम को करीब साढे़ चार बजे थाना गोविंद नगर क्षेत्र में अड़ूकी निवासी राजेंद्र गूजर (48) अपने मित्र के घर आया था। यहां दोनों मित्रों ने बैठकर शराब पी। इसके बाद जब दोस्त नशे में धुत हो गया था तो आरोपी की नीयत उसकी मासूम बेटी को देखकर बिगड़ गई।
आरोप है कि उसने अपने मित्र की पांच साल की बेटी के साथ दुराचार किया। चीख पुकार सुनकर आए आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पीड़ित बालिका की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि बालिका को उपचार के लिए भेजा गया है।
Post Views: 961