जीजीआईसी व रा0 प्रा0 विधालय के बच्चों ने ली क्रमि की जान कारी
जीजीआईसी व रा0 प्रा0 विधालय के बच्चों ने ली क्रमि की जान कारी दी।
न्यूज लाईव के लिए कैलाश चन्याल की रिपोंट:—
बेरीनाग राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज व राजकीय प्राथमिक विधलय में राष्ट्रीय क्रमि दिवस मनाया गया समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र से सी एन सी टीम के साथ डॉ0 सिद्धार्थ पाटनी, डॉ0 सुरेश नागनियाल डॉ0 सन्दीप कुमार, फार्मसिट दीपक सिंह रावत ने विधालयों का निरीक्षक किया । बच्चों को क्रमि दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।डॉ0 सिद्धार्थ पाटनी ने बच्चों को अलबेन्डाजेाल की टैबलेट खिलाई। जी जी आई सी के प्रधानाचार्या भागीरथी बाफिला ,प्रधानाचार्या रा0प्रा0वि0 गंगा आर्या ने बच्चों को क्रमि की जान कारी देने से सी0एन0सी0 की टीम का आभार जताया।
वही
बेरीनाग,कल्लुखान,भट्टीगाँव,सागड आगनवाडी केन्द्रो मे भी कृमि की दवाई बच्चो को पिलाई गयी।