जेसीआई ने 10 स्कूलों में मनाया सद्भावना दिवस
जेसीआई ने 10 स्कूलों में मनाया सद्भावना दिवस
कुरुक्षेत्र, 2 फरवरी न्यूज लाईव संवाददाता राकेश शर्मा:—जेसीआई कुरुक्षेत्र चेप्टर द्वारा जिले के 10 स्कूलों में सदभावना दिवस मनाया गया। जेसीआई के प्रधान गणेश खोसला ने बताया कि जेसीआई इंडिया के फांउडेशन चेयरमेन के. वल्लभदास के जन्मदिन को जेसीआई इंडिया परिवार पूरे भारत में सद्भावना दिवस के रूप में मनाता है। इसी शृंखला में शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमातीर कन्या गुरुकुल, सहारा कॉम्प्रीहैंसिव स्कूल, सहारा किंडर गार्डन सैक्टर-3, डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर-13, बीआर इंंटरनैशनल स्कूल, पूजा मॉर्डन पब्लिक स्कूल पिपली और पिपली के महालक्ष्मी सीनियर सैंकडरी स्कूल, सैक्टर-3 के गीता निकेतन विद्यालय, लाडवा के सुगनी देवी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में बच्चों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई। जेसीआई उपाध्यक्ष प्रवीन ग्रोवर, रविन्द्र सिंगला, डॉ. राजेश वधवा के नेतृत्व में दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। इसी प्रकार पूजा मॉर्डन पब्लिक स्कूल में जेसीआई सदस्य राजबीर सैनी और चंदन अरोड़ा के नेतृत्व में, कन्या गुरुकुल में जेसी गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में, सहारा जूनियर में जेसी विशाल सहगल, विकास आनंद, पंकज चौधरी, कनिष्क गर्ग और जेसीआरटी की सदस्यों के नेतृत्व में, महालक्ष्मी स्कूल में जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष जसपाल नैन सुनित अग्रवाल, और सुनील मित्तल के नेतृत्व में, डीएवी पब्लिक स्कूल में जेसीआई महिला विंग की सदस्या रीना मित्तल और ममता खोसला के नेतृत्व में, बीआर इंटरनैशनल स्कूल में क्लब के सचिव दीपक चोपड़ा, पूर्व जोन अध्यक्ष मुकेश पाहवा, चंद्रेश अरोड़ा के नेतृत्व में, सहारा सीनियर में जेसी जगमोहन कवातरा और नवीन परुथी के नेतृत्व में, लाडवा के सुगनी देवी स्कूल में प्राचार्य के नेतृत्व में, गीता निकेतन सैक्टर-3 में जेसीआरटी अध्यक्षा डॉ. माधविका मदान और पूनम परुथी के नेतृत्व में इन स्कूलों के बच्चों को सदभावना दिवस की शपथ दिलाई। इन सभी स्कूलों में शपथ के माध्यम से बच्चों से आह्वान किया गया कि वे अपने विद्यालय, घर और समाज में स्वस्थ्य एवं समृद्ध वातावरण का निर्माण करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेेंगे। वे ऐसे सिद्धंातों का प्रतिपालन करेंगे, जिससे परिवार, समाज और देश के सम्मान में वृद्धि हो। लालच, धोखाधड़ी, झूठ और चोरी जैसी बुराईयों से दूर रहेंगे। जीवन भर बड़ों का आदर करते हुए ईमानदारी के साथ अपने देश की एकता व अखंडता को बचाए रखने का प्रयास करेंगे।कुरुक्षेत्र जिला में 10 हजार से अधिक और जोन 10 में 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने ली शपथजेसीआई के अध्यक्ष गणेश खोसला ने बताया कि आज जेसीआई द्वारा जोन-10 में हरियाणा के अंबाला जिले को छोडक़र शेष सभी अन्य शहरों में जहां जेसीआई संस्था कार्यरत है। इनमें 10 लाख से अधिक बच्चों को शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार कुरुक्षेत्र जिले में इन 10 स्कूलों में 10 हजार से अधिक बच्चों ने शपथ ग्रहण की।