जौलजीवी मेला एवं विकास प्रर्दशनी-2017 का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन व दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया ।
पिथौरागढ न्यूज लाईव व्यूरो:——–
जौलजीवी मेला एवं विकास प्रर्दशनी-2017 का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन व दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया ।
पिथौरागढ जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला विकासखण्ड के जौलजीवी में दिनांक 14 से 24 नवम्बर तक आयोजित जौलजीवी मेला एवं विकास प्रर्दशनी-2017 का उद्घाटन प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा फीता काट कर मेले का उद्घाटन व दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 57 करोड़, 98 लाख, 52 हजार रूपये की लागत के कुल 27 निर्माण कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास भी किया गया जिसमें कार्यदायी संस्था निर्माण खंड लोनिवि अस्कोट द्वारा जी0एच0एस0 बगड़ीहाट में 1 साइंस लैब, 2 कक्षा कक्ष, 1 आर्ट एवं क्राफट रूम व शौचालय ब्लाक का निर्माण, योजना की लागत 34.63 लाख रू0 का लोकार्पण, जी0आई0सी0 खेला में 1साइंस लैब, 2 कक्षा कक्ष, 1 आर्ट एवं क्राफट रूम व शौचालय ब्लाक का निर्माण, योजना की लागत 40.50 लाख रू0 का लोकार्पण, जी0आई0सी0 तीजम में 1साइंस लैब, 2 कक्षा कक्ष, 1 आर्ट एवं क्राफट रूम व शौचालय ब्लाक का निर्माण, योजना की लागत 57.67 लाखरू0 का लोकार्पण, जी0आई0सी0 जयकोट में 1साइंस लैब, 2 कक्षा कक्ष, 1 आर्ट एवं क्राफट रूम व शौचालय ब्लाक का निर्माण, योजना की लागत 56.63 लाख रू0 का लोकार्पण, कार्यदायी संस्था अस्थाई खंड लोक निर्माण विभाग बेरीनाग द्वारा नाबार्ड-22 में माननीय मुख्यमंत्री घोषणा सं0 1087/2015 के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट में कलकटिया से रा0ई0का0 तामानौली मोटर मार्ग का सुधार एवं डामरीकरण, योजना की लागत 356.01 लाख रू0 का लोकार्पण, कार्यदायी संस्था पी0एम0जी0एस0वाई0 खंड लोनिवि पिथौरागढ़ द्वारा गंगोलीहाट चैरपाल किमी0 12.00 से धाराड़ी गानुरा मोटर मार्ग स्टेज-1, योजना की लागत 960.87 लाख रू0 का लोकार्पण एवं चहज से पिपलीनिगल्टी मोटर मार्ग स्टेज-1 व -2, योजना की लागत 306.25 लाख का लोकार्पण, कार्यदायी संस्था सिंचाई खण्ड धारचूला द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के अंतर्गत सिंचाई खण्ड धारचूला में काली नदी के दायें पाश्र्व पर स्थित धारचूला कस्बे एवं टैक्सी स्टैण्ड की काली नदी से सुरक्षा योजना, योजना की लागत 942.18 लाख रू0 का लोकार्पण, कार्यदायी संस्था ग्राम्य विकास विभाग अस्थाई प्रखंड-डीडीहाट द्वारा विकास खंड मुनस्यारी कार्यालय भवन का निर्माण का कार्य, योजना की लागत 79.32 लाख रू0 का लोकार्पण एवं विकास खंड कनालीछीना, कार्यालय भवन का निर्माण, योजना की लागत 82.00 लाख रू0 का लोकार्पण, राजकीय एलौपैथिक चिकित्सालय सिंघाली का भवन निर्माण, योजना की लागत 49.98 लाख रू0 का लोकार्पण एवं महिला जन मिलन केंद्र डीडीहाट का निर्माण, योजना की लागत 76.25 लाख रू0 का लोकार्पण तथा प्रा0खंड लोक निर्माण विभाग पिथौरागढ़ द्वारा राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ में मोस्टमानों से ढुंगा मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य द्वितीय चरण, योजना की लागत 178.04 लाख रू0 का शिलान्यास, एवं जनपद पिथौरागढ़ में राज्य योजना के अंतर्गत छेड़ा कुम्मैयाचैड़ मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण), योजना की लागत 201.71 लाख रू0 का शिलान्यास, कार्यदायी संस्था अस्थाई खंड, लोक निर्माण विभाग बेरीनाग द्वारा राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट में अल्मोड़ा अस्कोट बेरीनाग मोटर मार्ग के मध्य विभिन्न स्थानों पर रपटों का निर्माण कार्य, योजना की लागत 89.80 लाख रू0 का शिलान्यास, राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र गंगोलीहाट में रा0ई0का0 गणाई गंगोली हेतु सी0सी0 मार्ग का निर्माण कार्य, योजना की लागत 64.71 लाख रू0 का शिलान्यास, राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र गंगोलीहाट में बेरीनाग पुलिया चैकी से होते हुऐ सानीखेत-छडौली मार्ग पर दलदलीय क्षेत्र में सुधार कार्य (द्वितीय चरण), योजना की लागत 99.44 लाख रू0 का शिलान्यास, राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट में कालीविनायक जाबुकाथल हजेती मोटर मार्ग के किमी0 21 एवं 22 में डामरीकरण का द्वितीय चरण, येाजना की लागत 108.77 लाख रू0 का शिलान्यास, राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र गंगोलीहाट में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग से सरस्वती शिशु मंदिर की ओर आबादी भाग में सी0सी0 निर्माण कार्य, योजना की लागत 63.11 लाख रू0 का शिलान्यास, राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र गंगोलीहाट के विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट के अंतर्गत पव्वाधार नैनी मोटर मार्ग का डामरीकरण, योजना की लागत, 118.25 लाख रू0 का शिलान्यास, राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र गंगोलीहाट में बुरसमबाड़ी मोटर मार्ग के किमी0 3.00 व 4.00 में डामरीकरण का कार्य, येाजना की लागत 123.04 लाख रू0 का शिलान्यास, कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम पिथौरागढ़ द्वारा डुंगरी पेयजल योजना, योजना की लागत 16.87 लाख रू0 का शिलान्यास, कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग अस्थाई खंड प्रखंड-डीडीहाट द्वारा कालिका खुम्ती से तल्ला कटौजिया तक मोटर मार्ग निर्माण, योजना की लागत 379.30 लाख रू0 का शिलान्यास, चैबाटी मुवानी से ग्राम स्याल्वे तक मोटर मार्ग निर्माण, योजना की लागत 245.00 लाख रू0 का शिलान्यास, पंत गांव से नरेत तक मोटर मार्ग निर्माण, योजना की लागत 217.50 लाख रू0 का शिलान्यास, कार्यदायी संस्था पिथौरागढ़ द्वारा दशाईथल राइआगर मोटर मार्ग से ग्राम नाग मोटर मार्ग निर्माण 1.55 किमी0, योजना की लागत 166.00 लाख रू0 का शिलान्यास किया गया ।
मेले में मा0 मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन मे कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम छोर पर रह रहे व्यक्ति का विकास करना है। वह स्वंय सीमांत क्षेत्रों के गांवों का भमण कर रहे है, उन्होंने कहा कि गांवों से हो रहे पलायन को रोकने हेतु सरकार कृषि, औद्यनिक क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य करते हुए किसानों को 02 प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि विकास दर योजना प्रारम्भ कर इस क्षेत्र में कार्य करते हुए किसानों की आय को दोगुना करने के क्षेत्र में कार्य कर रही है। मा0 मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सीमांत क्षेत्र धारचूला, मुनस्यारी में सुगंधित खेती के लिए अनुकूल वातावरण की बात करते हुए कहा कि गांव में मिलजुल कर सोसाइटी बनाकर संगुधित खेती करें ताकि उन्हें उनकी आय बढ़ने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मुहैया हो सकेगा। उन्होंने किसानों एवं काश्तकारों से कहा कि खेती का पैर्टन बदलेते हुए व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने की बात कही उन्होंने कहा कि कृषि एवं औद्यानिक क्षेत्र में राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है ताकि उत्तराखंड क्षेत्र कृषि एवं औद्यनिक क्षेत्र में विकसित प्रदेश बन सकें।
अपने संबोधन में मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराख्ंाड राज्य एक सैन्य बाहुल्य राज्य है। राज्य सरकार द्वारा सैन्य एवं अर्धसैनिक क्षेत्र में देश की सेवा में सेवारत रहते हुए शहीद के परिवार के 01 सदस्य को नौकरी देने का निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय लेने वाला उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों देहरादून भ्रमण पर आये थल सेनाध्यक्ष के अनुरोध के क्रम में सेना द्वारा पूरे राज्य में अखरोट की नर्सरी तैयारी की जा रही है जिन्हें राज्य के दूरस्थ गांवों में लगया जायेगा ताकि स्थानीय लोगों की आय बढ़ सकें। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सीमांत क्षेत्र के विकास हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार अनेक विकास की योजनाऐं संचालित की जा रही है। सीमांत में संचार/कनैक्टिविटी की समस्यां को दूर करने हेतु बैलून तकनीक से सीमांत क्षेत्र में संचार सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
मा0 मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के दुरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाऐं बेहतर किये जाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह ही चिकित्सा विभाग में 170 चिकित्सक नियुक्त किये गये है। 2 हजार चिकित्सकों की आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके अतिरिक्त दुरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा दिये जाने हेतु टेली रेडियोलोजी से चिकित्सालयों को जोड़ा जा रहा है। इसके अंतर्गत वर्तमान में 12 चिकित्सालयों में टेली रेडियोलोजी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उक्त सुविधा से 15मिनट के भीतर देश, विदेश के चिकित्सकों से राय प्राप्त हो जा रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नेट कनैक्टिविटी बढ़ जाने के उपरांत् अन्य चिकित्सालयों में भी टेली रेडियोलोजी के माध्यम से जांच की जायेगी। इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार डिजिटल इण्डिया की ओर नये सिरे से निरन्तर आगे बढ़ते हुए कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त अपने संबोधन में मा0 मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित पंचेश्वर बांध परियोजना के संबंध में कहा कि उक्त परियोजना देश की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु बनाया जा रहा है जिससे देश का विकास होगा। उन्हेांने कहा कि उक्त परियोजना में भारत के जो गांव पूर्ण डूब क्षेत्र में आ रहे है उन ग्रामीणों के गांवों की सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की है जिसे राज्य सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि इस बंाध परियोजना से इस क्षेत्र का विकास होने के साथ ही एक नई दिशा मिलेगी, नौजवानों को उक्त परियोजना से लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सी0 रविश्ंाकर द्वारा मा0 मुख्यमंत्री एवं सभी अतिथियों एवं व्यपार संघ अतिथियों का स्वागत भी किया गया तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया तथा कुमांऊ स्काउट बैण्ड धारचूला द्वारा स्वागत धुनाई बजाई गयी तथा मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी धारचूला राज कुमार पाण्डेय एवं मेला समिति की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं अतिथियों द्वारा विभागीय स्टालों का निरीक्षण भी किया गया।
उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड के यह मेले संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए वही मेले विकास के रास्ते को भी आगे बढ़ाने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि इस मेले में जहां एक ओर दो देशों के मध्य आपसी सौहार्द बढ़ता है वही दूसरी ओर यहां का विकास होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे में मुस्कान लाने हेतु कटिबद्व है। इसी क्षेत्र में कार्य करते हुए कृषि एवं औद्यानिक क्षेत्र में विशेष जोर दिया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि लघु एवं कुटीर उत्पादों के माध्यम से स्थानीय नवजवानों को रोजगार दिये जाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा तेजी से कार्य कर रही है। इस अवसर पर विधायक धारचूला हरीश धामी ने मा0 मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं की मांग रखी गयी।
उद्घाटन अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न घोषणाऐं की जिसमें बलुवाकोट डिग्री काॅलेज में आगामी शिक्षा सत्र से स्नाकोत्तर की कक्षाऐं प्रारम्भ किये जाने की घोषणा, सेासा में मिनी स्टेडियम का निर्माण की घोषणा, तवाघाट में तटबंध निर्माण की घोषणा, नगर पंचायत धारचूला के ग्वालगांव में सिवर लाईन का निर्माण की घोषणा, धारचूला में पं0 दीनदयाल उपाध्याय पार्क का निर्माण की घोषणा, दूतीबगड़-जौलजीबी में पंचायत घर का निर्माण की घोषणा, बलुवाकोट डिग्री काॅलेज में मिनी स्टेडियम के निर्माण घोषणा, दारमा-चैदास व्यासघाटी में टै्रकिंग मार्ग का निर्माण किये जाने की घोषणा, तांकुल में मिनी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा, धारचूला नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत पार्किंग निर्माण किये जाने की घोषणा, धारचूला नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत हाईटेक शौचालय का निर्माण की घोषणा, मुनस्यारी विकास खंड के साइपोलो में पेयजल लाईन का निर्माण के साथ ही जौलजीबी मेला एवं विकास प्रर्दशनी को 5 लाख रू0 देने की घोषणा की गयी।
इस अवसर पर विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला, विधायक धारचूला हरीश धामी, जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, पुलिस अधीक्षक अजय जोशी, अपर जिलाधिकरी मुहम्मद नासिर, उपजिलाधिकारी धारचूला/मेलाधिकारी राजकुमार पाण्डे, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा केदार जोशी, जिलाध्यक्ष भाजपा बिरेन्द्र बल्दिया,सांसद प्रतिनिधि गणेश भंडारी, कुवर भानुप्रताप पाल, क्षेत्र प्रमुख धारचूला नेत्र सिंह कुंवर, क्षेत्र प्रमुख मुनस्यारी नरेन्द्र रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता स्वामी विरेन्द्रानन्द, महेन्द्र बुथियाल, रूकम सिंह, लीला बन्ग्याल, व्यापार संघ अध्यक्ष जौलजीबी समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, विद्यालय के छात्र-छात्राऐं आदि उपस्थित थे।