झज्जर के खरमान गाँव की रहने वाली भारती ने नेपाल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने के बाद गाँव मे जोरदार स्वागत:–
बहादुरगढ़ से न्यूज लाईव संवाददाता सुनील शमां :–
भारत की बेटी हरियाणा के जिला झज्जर के खरमान गाँव की रहने वाली भारती ने नेपाल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने के बाद अपने माता-पिता व कोच के साथ बहादुरगढ़ पहुँचे ।यहाँ पहुँचने पर गऊ रक्षक सेना के अध्यक्ष नवीन दलाल ने अपनी टीम के साथ उनका जोरदार स्वागत किया संत गोपाल दास जी भी कही से लौट रहे थे उनको इस बात का पता चला तो संत गोपाल दास जी भारती के गाँव पहुँच कर भारती को गऊ माता के साथ आर्शीवाद दिया।