झारखंड में तीन लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश, वेंटिलेटर से पेट्रोल छिड़ककर घर में लगा दी आग
झारखंड में तीन लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश, वेंटिलेटर से पेट्रोल छिड़ककर घर में लगा दी आग
पटना,न्यूज लाईव संवाददाता सनाउल हक़ चंचल
बोकारो थर्मल : झारखंड के बोकारो जिला के बोकारो थर्मल-गोमिया थाना सीमा पर स्थित गंझूडीह गांव में रविवार की रात एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह पता नहीं चल पाया है कि घर में आग किसने लगायी.
बताया गया है कि रविवार की रात रामचंद्र राम अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर में सोये थे. देर रात किसी ने वेंटीलेटर से पेट्रोल डालकर घर में आग लगा दी. आग लगने से रामचंद्र राम, उसकी पत्नी सुनीता देवी और तीन वर्ष का बेटा राहुल बुरी तरह से झुलस गये.
रात के करीब 11 बजे हुई इस घटना के बाद तीनों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए इन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.