स्पोर्ट्स डेस्क न्यूज लाईव
टीम इंडिया मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच जीतकर 51वीं जीत दर्ज कर सकती है। इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली वर्ल्ड की टॉप 10 टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएगी। अभी वो चौथे नंबर पर है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया से पीछे है, लेकिन पाकिस्तान भारतीय टीम से आगे निकल गया है। क्रिकेट टीम भारत से आगे है। वहीं, लिस्ट में अफगानिस्तान और आयरलैंड जैसी टीमें भी शामिल हैं, जबकि बांग्लादेश और यूएई जैसी टीमें लिस्ट में जगह नहीं बना पाईं।