टूरिस्ट बस से टकराई जेसीबी, चार लोग घायल
मंंथुरा से न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर की रिपोंट:—
मथुरा। ब्रज दर्शन को महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं से भरी बस जेसीबी से टकरा गई। इससे चार महिला श्रद्धालु घायल हो गई हैं। यह हादसा प्रात:काल सदर क्षेत्र में हुआ है। रविवार प्रात: करीब आठ बजे महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं का दल वृंदावन से दर्शन कर टूरिस्ट की बस में मथुरा लौट रहा था। यहां बंगालीघाट जाने वाले रास्ते पर सदर तिराहा के निकट कूड़ा उठा रही जेसीबी बस से टकरा गई। इससे बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस साइट में बस में बैठी सुमन, कोमल, पुष्पा और अपत्ति घायल हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के दौरान चालक जेसीबी छोड़कर भाग गया। थाना प्रभारी सदर का कहना है कि इस मामले की किसी ने तहरीर नहीं दी है।
Post Views: 1,073