ट्रक ने पीछे मोटरसाइकिल को मारी टक्कर 9 साल के बच्चे की मौत
जंडियाला गुरू न्यूज लाईव संवाददाता कमलजीत सिह:-–
ट्रक ने पीछे मोटरसाइकिल को मारी टक्कर 9 साल के बच्चे की मौत एक बच्चा और एक आदमी जख्मी ।
जंडियाला गुरू (सुखचैन सिंह) आज सुबह मोटरसाइकिल पर दादा सवार होकर बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था और ट्रक ने पीछे से टक्कर मार कर अपनी चपेट में ले लिया ।जानकारी के मुताबिक सुरजीत सिंह पुत्र सोहन सिंह वासी गांव देवीदासपूरा जो कि सुबह करिब .अपने दो. पोत्रो को अपने मोटरसाइकिल PB02AU8679 पर सवार हो कर स्कूल जा रहा था जब वह इन्द्रफार्म से थोड़ी दूर करीब से सुबह 8:20 मिंट पर पहुचा तो पीछे धान की बोरियों से लदा ट्रक PB05R9796 जिसे लखविंदर सिंह पुत्र धर्म सिंह चला रहा था जो कि अमृतसर से बेयास को जा रहा था ने पीछे से टक्कर मारी जिससे 9 साल का बच्चा हॄदयप्रतापदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह नीचे गिर गया उसके सिर के ऊपर से ट्रक का टायर गुजर गया जससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई 11साल का बच्चा और दादा साइड में जा गिरे जिससे उनको मामूली चोटें आई ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया मौके पर पहुचे ए एस आई निशान सिंह ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है ।