ट्रक  ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर महिला की हुई मौत ।

जंडियाला गुरू न्यूज लांंईव संवाददाता। कवलजीत सिंह

 जानकारी के मुताबिक गुरदीप सिंह वासी  गांव  बताला अपनी पत्नी मनप्रीत कौर के साथ  अपने नए मोटरसाइकिल  पर सवार हो कर   अमृतसर से अपने गांव बताला को जा रहे थे जब वह रात के करीब 8 :45 मिनट पर  जंडियाला गुरु जीटी रोड पुल के नजदीक पहुचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी जिससे महिला मोटरसाइकिल से नीचे गिर गई और ट्रक का टायर उसके ऊपर से गुजर गया जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई पति गुरदीप सिंह भी सड़क के किनारे घसीटता गया  पर उसका बचा हो गया।ट्रक वाला ट्रक को लेकर भाग गया जसका कोई पता नही चला ।  महिला के दो छोटे  बच्चे लड़के थे । मोके पर पहुचे ए एस आई निशान सिंह ने मृतक की लाश को कब्जे लेकर आगे की करवाई शुरू कर दी है ।

Share This News