ट्रेन के सामने कूद कर युवक ने दी जान
न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमार गोड:—
अम्बेडकरनगर:परिवारिक कलह से तंग आकर 32 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दिया।
अकबरपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम आउटर पर आज 32 वर्षीय अमर जीत पुत्र रामजग निवासी मोहसिन मंसूरपुर ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया है। सूत्रों के अनुसार युवक परिवारिक कलह से परेशान चल रहा था।