ट्रैक्टर की चपेट में आई महिला की मौत बेटी के साथ दवा लेने आयी थी महिला
न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमार:—
अम्बेडकर नगर यू पी जलालपुर कस्बे में बीओबी बैंक के सामने ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने दवा लेने जा रही महिला को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। आक्रोशित बाजार वासियों ने ट्रैक्टर चालक को दौड़ाया जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ईट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया ।
घटना मंगलवार को करीब 11:00 बजे की है जब सम्मनपुर थाना क्षेत्र की सिकरोहर निवासिनी लक्ष्मी देवी पत्नी राम कुमार अपनी पुत्री मोना को लेकर जलालपुर दवा लेने के लिए आई थी। बी ओ बी बैंक के सामने पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने महिला को टक्कर मार दिया जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट आई और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया । मौजूद राहगीरों व दुकानदारों ने महिला को गिरता देख कर ड्राइवर को पकड़ने के लिए दौड़ाया लेकिन ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया ।मौजूद लोग महिला को एक प्राइवेट चिकित्सालय में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राम लखन पटेल ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए जांच की कार्यवाही शुरु कर दी।