ट्रैक्टर पलटी 27 लोग घायल
न्यूज होम लाइव व्यूरो मुकेश भारतीः
भिलाई :-
साजा मुख्यालय से 4 किमी दूर मुख्य मार्ग पर भरदा चौक के पास ट्रैक्टर पलटने से 27 लोग घायल हो गए जिन्हें साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। घटना में गम्भीर 7 लोगों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम सोमईकला में नहर लाइनिंग के कार्य में मंडला जिले के आदिवासी मजदूरों का जत्था लगा था। मजदूर कार्य करने के बाद सब्जी-भाजी खरीदकर वापस सोमईकला जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर पलट गया। जानकारी के अनुसार ड्राइवर शराब के नशे में था। दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। गम्भीर रूप से घायलों में बीरसिंह, शंकर लाल, सकरी बाई, कला बाई, शालिक यादव, राम प्यारी व मंगलबती को रिफर किया गया। घायल बैगा प्रजाति के आदिवासी बताए गए हैं।