ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे ओवरलोड टिप्पर और ट्रक

पिथौरागढ़। से न्यूज लाईव के लिए शेखर जोशी की रिपोंट:–
 
सीमांत जनपद में टिप्पर और ट्रक चालक सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन टिप्परों और ट्रकों में मानकों को ताक पर रखकर रेता-बजरी व अन्य सामग्री का ढुलान किया जा रहा है।
सीमांत जनपद में रेत बजरी से भरे टिप्पर और ट्रकों में ओवर लोडिंग हो रही है। इन वाहनों में मानकों से अधिक सामग्री का ढुलान किया जा रहा है। टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे में  रेत बजरी वाले ओवरलोड टिप्परों के साथ उड़ती रेत-मिट्टी से राहगीरों को परेशानी के सामना करना पड़ रहा है।  इस मार्ग में ओवरलोड टिप्परों की रफ्तार बहुत तेज होती है। जिससे आए दिन सड़क हादसों का खतरना बना रहता है।
—————————————————————
“ओवर लोडिंग करने वाले टिप्पर और ट्रकों की जांच की जाएगी। पकड़े जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई होगी।”
संतोष कुमार पांडेय, एसडीएम, पिथौरागढ़।
Share This News