ठाकुरजी को सर्दी से बचाने की कवायद शुरू
भगवान के लिए ऊनी वस्त्र पंसद करती महिला।
मथुरा न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर
वृंदावन (मथुरा)। सर्द मौसम की दस्तक के साथ ही अपने आराध्य को सर्दी से बचाने के लिए भक्तों ने प्रयास अभी से शुरू कर दिए हैं। गुलाबी ठंड के अहसास के साथ ही ठाकुरजी को सर्दी न लग जाए इसे लेकर भक्तों ने ठाकुरजी के लड्डू गोपाल से लेकर विग्रहों के गर्म कपड़ों व ऊनी पोशाकों की खरीदारी में जुट गए हैं।
वृंदावन में ठाकुरजी के गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है। नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो रही सर्दी के प्रभाव से बचाने को लोगों ने घरों के मंदिरों में विराजमान लड्डू गोपाल एवं मंदिरों में प्रतिष्ठित ठाकुरजी व अन्य देवी-देवताओं के श्रीविग्रहों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े की खरीदारी जोरों पर है। नगर के बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र, पुराना शहर, अठंखभा, वनखंडी, लोईबजार, पत्थरपुरा, इस्कॉन मंदिर मार्केट, गोपीनाथ बाजार में स्थित पोशाकों की दुकानों पर ठाकुरजी के लिए गर्म पोशाकों के भरमार है।
देश के कोने-कोने से वृंदावन आने वाले श्रद्धालु भी ठाकुरजी को सर्दी से बचाने के लिए पोशाक खरीद रहे हैं। इनमें रजाई, हल्के छोटे कंबल, ऊनी कुर्ते, पायजामा, मोजे, छोटी-छोटी टोपियां व छोटे मफलर की खरीदारी की जा रही है। पोशाक विक्रेता दीपक गोयल, लिंकन गौतम, मुरली शर्मा ने बताया कि 100 से लेकर 2000 तक की रेंज के गर्म कपड़े श्रद्धालु खरीद रहे हैं। ऊनी वस्त्रों की हर प्रकार की क्वालिटी और रेंज के ऊनी परिधान बाजार में आ गए हैं।