ठुकराल ने बांटे प्रधानमंत्री आवास योजना के पट्टे

 

रूद्रपुर से न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाण्डे की रिपोंट:—

रुद्रपुर। तहसील कार्यालय पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रधानमंत्री आवास आवंटन योजना के तहत स्वीकृत जमीन के पट्टे 14 परिवारों में बांटते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार समाज के हर अन्तिम व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रदेश के सैकड़ों परिवारों के सर पर छत होगी। सैकड़ों लोगों का अपना आशियाना होगा।

योजना का लाभ लेने वालों में फाजलपुर महरौला के पांच परिवारों पार्वती पत्नि गोला प्रसाद, राकेश पुत्र अमर सिंह, ध्रुव चन्द्र यादव पुत्र जय करण, शिव शंकर पुत्र कपिल देव, अकलू पासवान पुत्र भजन पासवान को प्रधानमंत्री आवास योजना के पट्टे विधायक ठुकराल ने वितरित किए। इसके अलावा ग्राम जाफरपुर के चार परिवार विकास पांडे पुत्र कृष्णा पांडे, माणिक मंडल पुत्र बुधर, माला पत्नी शर्मा पासवान, मुरारी पुत्र शंकर पासवान एवं ग्राम खानपुर पूर्व के रामबृज चौधरी पुत्र भानू भगत को भी विधायक ठुकराल ने पट्टे सौंपे। सभी परिवारों ने विधायक राजकुमार ठुकराल एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने हमारे दर्द को समझा है।

इस दौरान उपजिलाधिकारी रोहित मीणा, तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश परिहार, पूर्व जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ, जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि विजय फुटेला, अजय यादव, ललित सिंह बिष्ट, संजय , विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, विधायक प्रवक्ता आशीष छाबड़ा, विपिन शर्मा बिट्टू, बंटी कोली, भुवन गुप्ता, वीरेंदर तिवारी, आनंद शर्मा, राज कोली, दीपक राणा सहित लोग उपस्थित थे।

Share This News